बलिदान दिवस पर किया मेजर आशाराम त्यागी को नमन
- सहारनपुर में मेजर आशाराम के बलिदान दिवस पर नमन करते त्यागी समाज के गणमान्य नागरिक।
सहारनपुर। सन् 1965 में पाकिस्तान के साथ हुए युद्ध में देश की खातिर बलिदान हुए महावीर चक्र विजेता मेजर आशाराम त्यागी का उनके बलिदान दिवस पर भावपूर्ण स्मरण किया गया। स्थानीय कोर्ट रोड स्थित एक सभागार में आयोजित कार्यक्रम में 21 सितम्बर 1965 को पाकिस्तान के साथ हुए युद्ध में शहीद हुए महावीर चक्र विजेता मेजर आशाराम त्यागी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए समाजसेवी अर्जुन त्यागी ने कहा कि मेजर आशाराम त्यागी ने पाकिस्तान के साथ हुई जंग में पाक सेना के दांत खट्टे कर दिए थे तथा मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए था। इसके लिए उन्हें मरणोपरांत महावीर चक्र प्रदान किया गया था। उन्होंने मांग की कि प्रत्येक कार्यालय में इन शहीदों की तस्वीर लगाई जाए ताकि लोग इनके बलिदान से प्रेरणा ले सकें। कार्यक्रम को कमल कुमार, जसवीर सिंह, उमेश कुमार, अक्षय कुमार, रामकिशोर त्यागी ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम में भारी संख्या में गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।