shobhit University Gangoh
 

UP में फिर तबादले, अब 6 IAS अफसरों का ट्रांसफर, देखें पूरी List

UP में फिर तबादले, अब 6 IAS अफसरों का ट्रांसफर, देखें पूरी List

लखनऊः उत्तर प्रदेश सरकार ने शनिवार को 6 आईएएस अफसरों के तबादले किए गए। जिसके चलते बांदा और कौशांबी के डीएम को हटाकर इन पदों पर नए अधिकारियों की तैनाती कर दी। जबकि आईएएस राजेश पांडे का डीएम मऊ के पद पर तबादला निरस्त कर दिया, उन्हें प्रतीक्षारत कर दिया गया है।

 6 IAS अफसरों का ट्रांसफर की लिस्टः-

 

नाम     कहां थे कहां गए
नेहा शर्मा विशेष सचिव पिछड़ा वर्ग     एसीईओ, नोएडा
अमित कुमार सिंह विशेष सचिव सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम     डीएम, कौशांबी
मनीष वर्मा डीएम, कौशांबी     विशेष सचिव बेसिक शिक्षा
आनंद कुमार सिंह  विशेष सचिव बेसिक शिक्षा     डीएम, बांदा
अमित सिंह बंसल डीएम, बांदा डीएम, मऊ
राजेश पांडे जिला अधिकारी मऊ के पद पर किया तबादला निरस्त प्रतीक्षा

अमित कुमार सिंह को जिलाधिकारी कौशांबी बनाया गया है। वे विशेष सचिव सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम के पद पर तैनात थे। उधर मनीष वर्मा जिलाधिकारी कौशांबी से विशेष सचिव बेसिक शिक्षा बनाए गए हैं। आनंद कुमार सिंह विशेष सचिव बेसिक शिक्षा से जिलाधिकारी बांदा के पद पर तैनात किए गए हैं। अमित सिंह बंसल जिलाधिकारी बांदा से जिलाधिकारी मऊ बनाए गए हैं। शुक्रवार को मऊ के डीएम बनाए गए राजेश पांडे का तबादला निरस्त कर उन्हें वेटिंग में डाल दिया गया है। नेहा शर्मा विशेष सचिव पिछड़ा वर्ग से एसीईओ नोएडा के पद पर तैनात की गई हैं।

 

Jamia Tibbia