तीस हजारी बवाल: दिल्ली पुलिस के समर्थन में उतरी मेरठ पुलिस, सोशल मीडिया पर जाहिर की नाराजगी

तीस हजारी बवाल: दिल्ली पुलिस के समर्थन में उतरी मेरठ पुलिस, सोशल मीडिया पर जाहिर की नाराजगी

दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट के बाहर बीते शनिवार(2 नवंबर) को पुलिस और वकीलों के बीच हुई हिंसक झड़प के मामले में आज दिल्ली पुलिस मुख्यालय के बाहर पुलिसकर्मी प्रदर्शन कर रहे हैं।

वहीं यूपी पुलिस भी दिल्ली पुलिस के समर्थन में उतर आई है। मेरठ में पुलिस ने सोशल मीडिया पर नाराजगी जाहिर करते हुए न्याय की मांग की।

गौरतलब है कि शनिवार को पुलिस और वकीलों के बीच हुई हिंसक झड़प के मामले ने आज एक नया मोड़ ले लिया है। पुलिसकर्मी न्याय की मांग को लेकर प्रदर्शन पर उतर आए हैं।

गौरतलब है कि शनिवार को पुलिस और वकीलों के बीच हुई हिंसक झड़प के मामले ने आज एक नया मोड़ ले लिया है। पुलिसकर्मी न्याय की मांग को लेकर प्रदर्शन पर उतर आए हैं।
बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस के इतिहास में इस तरह का प्रदर्शन पहली बार हो रहा है। वहीं पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक आज दोपहर पुलिसकर्मियों से बातचीत करने पहुंचे लेकिन नाराज पुलिसकर्मियों ने उन्हें वापस लौटा दिया।

उधर, मेरठ में पुलिस ने दिल्ली पुलिस के प्रदर्शन का समर्थन करते हुए अपने फेसबुक पेज प्रोफाइल पिक्चर को काला करते हुए समान न्याय की मांग की।

इस पिक्चर में हैशटैग तीसहजारी (#Tishazari) का प्रयोग भी किया गया। वहीं एसएसपी मेरठ ने भी अपने फेसबुक पेज पर इसी प्रोफाइल पिक्चर का प्रयोग कर दिल्ली पुलिस का समर्थन जताया।

 


विडियों समाचार