शक्तिपीठ के मुख्यद्वार निर्माण को शीघ्र पूरा कराए प्रशासन: सतेंद्र
देवबंद: श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मंदिर सेवा ट्रस्ट की बैठक में बाला सुंदरी के मुख्यद्वार का निर्माण कार्य पूरा न कराए जाने को लेकर रोष व्यक्त किया गया।
मंगलवार को देवीकुंड स्थित मंदिर में आयोजित हुई बैठक में ट्रस्ट के अध्यक्ष पंडित सतेंद्र शर्मा ने कहा कि शक्तिपीठ में जाने वाले मुख्यद्वार का निर्माण कार्य विगत कई वर्षों से अधूरा पड़ा हुआ है।
नगर पालिका और प्रशासन ने इसको पूरा कराने के लिए पूर्व में जो वादा किया था उसे आज तक भी पूरा नहीं किया गया। जिसकी वजह से बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को मंदिर मार्ग का पता नहीं चलता और उन्हें इधर उधर भटकने को मजबूर होना पड़ता है। उन्होंने मुख्यद्वार के अधूरे निर्माण को शीघ्र पूरा कराए जाने की मांग की है। इस मौके पर इंद्रपाल राणा, डा. विश्वनाथ गौतम, विकास, संदीप, गौरव, राजेंद्र त्यागी, रमेश चंद सैनी, ओमनाथ कश्यप, हरीश, नीरज त्यागी आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे | वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे |