DHFL पीएफ घोटाला: अखिलेश के करीबी यूपीपीसीएल के पूर्व एमडी एपी मिश्रा गिरफ्तार
यूपी पॉवर कारपोरेशन (UPPCL) के पीएफ घोटाले (PF Scam) में ईओडब्लू ने बड़ी कार्रवाई की है। ईओडब्लू ने पूर्व एमडी एपी मिश्रा को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है।
सोमवार देर रात से ही गोमतीनगर व अलीगंज के आवास और दफ्तर पर यूपी पुलिस की विशेष टीम अयोध्या प्रसाद मिश्रा पर नजर बनाए हुए थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एपी मिश्रा को सोमवार देर रात ही हिरासत में ले लिया था, और पूछताछ की जा रही थी।
फिलहाल अज्ञात स्थान पर एपी मिश्रा से अफसर पूछताछ कर रहे हैं। गिरफ्तार एपी मिश्रा को आज किसी भी वक्त कोर्ट में पेश किया जा सकता है।
आपको बता दें कि इस घोटाले में अब तक यह तीसरी गिरफ्तारी है। गौरतलब है कि ईओडब्लू 2268 करोड़ के पीएफ घोटाले की जांच में जुटी है, यूपी सरकार ने मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश की है।
एपी मिश्रा यूपीपीसीएल के पूर्व एमडी रहे चुके हैं, ये पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबी माने जाते हैं। एपी मिश्रा अखिलेश यादव पर किताब भी लिख चुके हैं।