पुलिस के हत्थे चढ़े तीन वारंटी आरोपी

- सहारनपुर में चिलकाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए वारंटी आरोपी।
सहारनपुर। थाना चिलकाना पुलिस ने तीन वारंटी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार थाना चिलकाना पुलिस ने थाना प्रभारी कपिल देव, उपनिरीक्षक सुरेश कुमार व उपनिरीक्षक विजय सिंह के नेतृत्व में तीन वारंटी आरोपियों असवद पुत्र खुशनूद निवासी ग्राम औरंगजेबपुर थाना चिलकाना को उसके औरंगजेबपुर से तथा शमशाद पुत्र सईद व फरमान पुत्र इलियास निवासीगण ग्राम फिरोजाबाद थाना चिलकाना को उनके घर ग्राम फिरोजाबाद से दबोच लिया। थाना प्रभारी कपिल देव ने बताया कि आरोपी असवद धारा-379/411 भादवि न्यायिक मैजिस्ट्रेट के कार्यालय से वारंटी थे तथा आरोपी शमशाद व फरमान धारा-60 आबकारी अधिनियम में न्यायिक मैजिस्ट्रेट द्वितीय के कार्यालय से वारंटी थे। पुलिस ने तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया।