विभिन्न मामलों में संलिप्त तीन आरोपी भेजे जेल
- सहारनपुर में नकुड़ पुलिस ने पकड़ा गया वांछित आरोपी।
सहारनपुर। जनपद पुलिस ने विभिन्न मामलों में संलिप्त तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
मंडी कोतवाली पुलिस ने थाना प्रभारी पीयूष दीक्षित के निर्देशन व उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार के नेतृत्व में अवैध शराब की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सकूरी मस्जिद के पास से एक आरोपी रिहान पुत्र इरशाद निवासी इंदिरा चौक थाना मंडी को दबोचकर उसके कब्जे से 12 बोतल अवैध देशी शराब व एक नाजायज चाकू बरामद कर लिया। जबकि नकुड़ कोतवाली पुलिस द्वारा प्रभारी निरीक्षक अमरपाल शर्मा व उपनिरीक्षक अश्विनी कुमार शर्मा के नेतृत्व में चलाए जा रहे चैकिंग अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर गांव चढ़ाव के पास से एक बदमाश छोटू उर्फ सर्विस पुत्र रामपाल निवासी साल्हापुर थाना नकुड़ को दबोचकर उसके कब्जे से एक नाजायज चाकू बरामद कर लिया।
इसके अलावा बडग़ांव थाना पुलिस ने उपनिरीक्षक बिजेंद्र शर्मा के नेतृत्व में एक वारंटी आरोपी अक्षय पुत्र राजेंद्र निवासी कालिंदी थाना सरधना जनपद मेरठ को दबोच लिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।
व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे | वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे |