दुष्कर्म के वांछित समेत तीन आरोपी किए गिरफ्तार

दुष्कर्म के वांछित समेत तीन आरोपी किए गिरफ्तार
  • सहारनपुर में गागलहेड़ी पुलिस द्वारा दबोचा गया दुष्कर्म का वांछित आरोपी।

गागलहेड़ी। थाना गागलहेड़ी पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

थाना गागलहेड़ी पुलिस ने थाना प्रभारी के निर्देशन व उपनिरीक्षक पुष्पेंद्र कुमार के नेतृत्व में वांछित व वारंटी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत कुतुबपुर कुसानी चौराहे से दुष्कर्म के मामले में वांछित चल रहे एक आरोपी अंकित पुत्र मांगेराम निवासी बुड्ढाखेड़ा कातला थाना चिलकाना को गिरफ्तार कर लिया। जबकि उपनिरीक्षक कृष्णवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने कोलकी फ्लाईओवर के पास से अपहरण व एससी/एसटी एक्ट के मामले में वांछित चल रहे आरोपी कमरूद्दीन पुत्र सलीम अहमद निवासी नन्हेड़ा गाजी थाना गागलहेड़ी को गिरफ्तार कर लिया। इसी थाना पुलिस ने उपनिरीक्षक शाहनवाज अहमद के नेतृत्व में पुलिस ने रसूलपुर पापड़ेकी मार्ग से एक बदमाश प्रिंस पुत्र संजय कुमार निवासी खतौली गुर्जर थाना गागलहेड़ी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर मय एक जिंदा कारतूस बरामद कर लिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे

विडियों समाचार


This will close in 0 seconds