महिला से  बेग छीनकर भाग रहे युवक को मौके पर मौजूद लोगों ने पकडा, पुलिस को सौंपा

महिला से  बेग छीनकर भाग रहे युवक को मौके पर मौजूद लोगों ने पकडा, पुलिस को सौंपा
  • पुलिस हिरासत में बेग छीनकर भागने वाला आरोपी युवक

देवबंद [24CN]: बस की प्रतीक्षा में खड़े एक व्यक्ति व महिला से  बेग छीनकर भाग रहे युवक को मौके पर मौजूद लोगों ने पीछा कर पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया’ पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया’ पुलिस ने पकड़े गए युवक को जेल भेज दिया।

देवबंद क्षेत्र के तल्हेडी बुजुर्ग बस स्टैंड पर देवबंद निवासी केशन पुत्र घसीटू अपने परिवार की एक महिला के साथ  बस का इंतजार कर रहे थे’ इसी दौरान एक युवक उनके हाथ से बैग लूटकर भागने लगा जब किशन ने शोर मचाया तो बस स्टैंड पर मौजूद कुछ लोगों ने चोर का पीछा कर उसे पकड़ लिया तथा पुलिस को सौंप दिया’ बस स्टैंड पर हुई इस घटना से कुछ समय तक अफरा तफरी का माहौल रहा। पुलिस आरोपी को पकड़कर कोतवाली ले आई पुलिस पूछताछ में पकड़े गए युवक ने अपना नाम अभिषेक पुत्र अरविंद निवासी ग्राम भुवननपुर बताया पुलिस ने उसके कब्जे से लूटा हुआ बैग भी बरामद कर लिया ’बैग में नगदी नहीं थी कुछ नए कपड़े वह घरेलू सामान था। कोतवाल प्रभाकर केंतुरा ने बताया कि अभिषेक के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।

Jamia Tibbia