पुलिस ने नगर में निकाला फ्लैगमार्च, महापर्व शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील

- नगर में महापर्व शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए फ्लेग मार्च निकालते पुलिस अधिकारी
देवबंद [24CN] : आजादी की 75वीं वर्षगाठ पर किसी प्रकार की अशांति न फैले इसके लिए अधिकारियों ने नगर में फ्लैगमार्च किया। साथ ही असमाजिक तत्वों को माहौल खराब करने पर कड़ी कार्रवाई का संदेश दिया।
शुक्रवार को सीओ रामकरण और इंस्पेक्टर प्रभाकर कैंतुरा के नेतृत्व में पुलिस के जवानों ने मेन बाजार, भायला रोड, पठानपुरा, रेलवे रोड, मित्रसेन चैक, सर्राफा बाजार, तांगा स्टेंड, सुभाष चैक, हनुमान चैक आदि स्थानों पर फ्लैगमार्च किया। साथ ही लोगों से शांतिपूर्ण ढंग से आजादी के महापर्व को मनाने की अपील की। अधिकारियों ने असमाजिक तत्वों को कड़ा संदेश भी दिया। साफ कहा कि माहौल खराब करने वालों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।