कुख्यात की संपत्ति कुर्क, अपराध जगत से तौबा कर बन गया था साधु, आरोपी के खिलाफ 27 मुकदमे हैं दर्ज

कुख्यात की संपत्ति कुर्क, अपराध जगत से तौबा कर बन गया था साधु, आरोपी के खिलाफ 27 मुकदमे हैं दर्ज

मुजफ्फरनगर में एक लाख के इनामी रहे कुख्यात ब्रह्म सिंह कुरथल की गैंगस्टर एक्ट के तहत गांव अटाली स्थित 30 लाख रुपये कीमत की 12 बीघा जमीन बुधवार को डीएम के आदेश पर कुर्क कर ली गई। गांव में मुनादी कराने के साथ ही कुख्यात की भाभी को कुर्की नोटिस तामील कराकर जमीन पर कुर्की संबंधी बोर्ड लगा दिया गया है।

बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के गांव कुरथल निवासी ब्रह्म सिंह पुत्र जबर सिंह बदमाश है, जिसके खिलाफ हत्या, लूट व फिरौती जैसे कुल 27 मुकदमे दर्ज हैं। लगभग 40 वर्षों से अपराध की दुनिया में सक्रिय कुरथल पर पूर्व में एक लाख का इनाम भी रह चुका है, जो फिलहाल जेल में बंद है। बुधवार को तहसीलदार जयेंद्र कुमार, सहायक चकबंदी अधिकारी अरुण कुमार यादव, चकबंदी राजस्व निरीक्षक सतीश कुमार और इंस्पेक्टर केपी सिंह फोर्स के साथ गांव पहुंचे और मुनादी कराई। पुलिस ने उसके आवास पर कुर्की नोटिस चस्पा करने के साथ ही ब्रह्म सिंह की भाभी मनोज देवी पत्नी ब्रह्मजीत सिंह को भी नोटिस तामील कराए। इसके बाद टीम गांव अटाली पहुंची और वहां स्थित उक्त जमीन को जब्त करते हुए उस पर प्रशासन का बोर्ड लगा दिया गया।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे