विपक्ष के पास न कोई नीति है न कोई नेता और न ही नीयत: गुर्जर

विपक्ष के पास न कोई नीति है न कोई नेता और न ही नीयत: गुर्जर
  • सहारनपुर में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते केंद्रीय उद्योग एवं ऊर्जा राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर।

सहारनपुर। केंद्रीय उद्योग एवं ऊर्जा राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि पहले दुनिया बोलती थी और भारत सुनता था। अब भारत बोलता है और दुनिया सुनती है। ये अंतर पिछले दस सालों की केंद्र सरकार के कुशल नेतृत्व का परिणाम है।

केंद्रीय राज्यमंत्री श्री गुर्जर आज दिल्ली मार्ग स्थित एक सभागार में सोशल मीडिया वालंटियर्स सम्मेलन को संबोधित कर थे। उन्होंने कहा कि आज के समय में राजनैतिक दलों ल लिए सोशल मीडिया का महत्वपूर्ण स्थान है। आज हर कोई किसी न किसी तरह से सोशल मीडिया से जुड़ा है। उन्होंने सोशल मीडिया वालंटियर्स से कहा कि पिछले दस वर्षों में मोदी सरकार द्वारा किये गए कार्यो को सोशल मीडिया के माध्यम से जनता तक पहुंचाये। जनता के हित में किये गए कार्यो को याद दिलाये।

उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास न कोई नीति है न कोई नेता और न ही नीयत। जबकि हमारे पास नरेंद्र मोदी के रूप में एक शक्तिशाली नेतृत्व है। विपक्षी इंडी गठबंधन के पास सिर्फ उनका भ्रष्टाचार और उनके काले कारनामे हैं। हमारे पास 10 साल की उपलब्धियां हैं। केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में देश की 10 करोड़ महिलाओं को स्वयं सहायता समूह से जोड़ कर उन्हें स्वावलंबी बनाने की दिशा में कार्य किया गया है। आयुष्मान कार्ड के द्वारा गरीबो को मुफ्त पांच लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा दिया गया। हर घर जल पहुँचाया गया, शौचालय बनवाये गए और बड़ी संख्या में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत गरीब लोगों को छत मुहैया कराई गई। रेहड़ी पटरी वालों को लोन दिए गए, ऐसे जनकल्याणकारी कार्यो की एक लंबी फेहरिस्त है जिसको हमारे साइबर योद्धा सोशल मीडिया के माध्यम से जनता तक पहुचाने का काम करें। सम्मेलन को भाजपा जिलाध्यक्ष महेंद्र सैनी, महानगर अध्यक्ष पुनीत त्यागी, विधायक राजीव गुम्बर ने भी संबोधित किया।

कार्यक्रम का संचालन महामंत्री किशोर शर्मा ने किया। सम्मेलन में भाजपा सोशल मीडिया के क्षेत्रीय सहसंयोजक विकास शर्मा, महानगर संयोजक प्रदीप शर्मा, मीडिया प्रभारी गौरव गर्ग, गौरव कक्कड़, जिला संयोजक संजय शर्मा, जिला आईटी सह संयोजक अंसुल शर्मा, महानगर आईटी विनीत गर्ग मनोज अग्रवाल सुशांत गुप्ता, पिछड़ा मोर्चा सोशल मीडिया संयोजक अरुण धीमान, भानु अग्रवाल, आकाश रोहिल्ला किरण मेहता, दीपाली शर्मा आदि उपस्थित रहे।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे