शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में वृहद रोजगार मेले का बड़े हर्षोल्लास के साथ उद्घाटन किया गया

गंगोह [24CN] : शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में दिनाँक 14-02-2025 दिन शुक्रवार को क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, सहारनपुर एवं शोभित विश्वविद्यालय, गंगोह के संयुक्त तत्वाधान में वृहद रोजगार मेला-2025 का बड़े हर्षोल्लास के साथ उद्घाटन किया गया। जिसमे प्रत्येक क्षेत्र की लगभग 25 से अधिक कंपनियों ने ऑफलाइन एवं ऑनलाइन माध्यम से साक्षात्कार की प्रक्रिया आयोजित की। साक्षात्कार लेने वाली कंपनियों में एकम फार्मा, एल०ऐण्ड टी, नवभारत फर्टिलाइजर्स, होली हर्क्स, यूनिवर्सल इंश्योरेंस, मैथोडेक्स सिस्टम, यूनाईटेड ग्रुप, खेल्सेव, अरजस स्टील, टीम एच आर (लेन्स गार्ड), इंडियन हर्ब्स, स्वतन्त्र माईकोफाईनेन्स, प्लान्ट स्पार्क, लार्क इंजीनियरिंग, एचडीबी फाइनेंस, मुथूट फाइनेंस, एस.एस. हर्बल आदि प्रत्येक क्षेत्र की कम्पनियाँ शामिल रही। शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के परिसर में आयोजित इस वृहद रोजगार मेले में शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के छात्र एवं छात्राओं के आलावा अनेक राज्य जैसे हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, दिल्ली (एनसीआर) के विभिन्न विश्वविद्यालय के साथ-साथ महाविद्यालयों के लगभग 1500 छात्र एवं छात्राओं ने साक्षात्कार की प्रक्रिया में प्रतिभाग किया। यह चयन प्रकिया सभी छात्र एवं छात्राओं के लिए पूर्ण रूप से निःशुल्क आयोजित की गई।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि पूर्व सांसद कैराना लोकसभा श्री प्रदीप चौधरी जी, सहायक निदेशक सेवायोजन विभाग सहारनपुर मंडल उत्तर प्रदेश सरकार श्री अरुण कुमार भारती जी शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह, कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह, सीनियर डायरेक्टर कॉर्पोरेट संबंध एवं मानव संसाधन शोभित विश्वविद्यालय, प्रो.(डॉ.) देवेंद्र नारायण एवं सभी कंपनियों के प्रतिनिधियों ने पुरे विधि-विधान से माँ सरस्वती एवं बाबू विजेंद्र कुमार जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। तत्पश्चात कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह ने मुख्य अतिथि पूर्व सांसद कैराना लोकसभा श्री प्रदीप चौधरी जी को पुष्पगुच्छ एवं विश्वविद्यालय स्मृति चिन्ह भेट कर उनका स्वागत किया, तथा सीनियर डायरेक्टर प्रो.(डॉ.) देवेंद्र नारायण ने मुख्य अतिथि सहायक निदेशक सेवायोजन श्री अरुण कुमार भारती जी को पुष्पगुच्छ एवं विश्वविद्यालय स्मृति चिन्ह भेट कर उनका स्वागत किया। स्वागत उध्बोधन में कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह ने मुख्य अतिथि एवं उपस्थित सभी अतिथिगण का स्वागत किया। कार्यक्रम में मंच सञ्चालन असिस्टेंट प्रोफेसर शोएब हुसैन द्वारा किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत में सीनियर डायरेक्टर प्रो.(डॉ.) देवेंद्र नारायण ने रोजगार मेले के सन्दर्भ में अवगत कराते हुए सभी प्रतिभागियों को प्रेरित किया व बताया कि यह केवल एक रोजगार मेला नहीं है उससे कहीं अधिक है, यहां आप सभी के लिए अपार अवसर हैं। अपनी कला एवं कौशल को प्रदर्शित करते हुए हमें सच्ची निष्ठा एवं ईमानदारी से साक्षात्कार की प्रक्रिया को पूर्ण कराना है। कार्यक्रम में कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह ने रोजगार मेले में प्रतिभाग कर रहे प्रत्येक प्रतिभागी को शुभकामनाएं दी और कहा कि “यह अवसर आपके लिए एक नए अध्याय की शुरुआत हो सकता है। आपके प्रयास और मेहनत से सफलता निश्चित रूप से आपके जीवन में उजाला लेकर आएगी।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि पूर्व सांसद कैराना लोकसभा श्री प्रदीप चौधरी जी ने शोभित विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री कुंवर शेखर विजेंद्र जी की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने गंगोह क्षेत्र को एक विश्वविद्यालय ही नहीं दिया, बल्कि यहाँ के लोगों को शिक्षा, समृद्धि और आत्मनिर्भरता का एक सशक्त अवसर भी प्रदान किया। इस विश्वविद्यालय ने न केवल ज्ञान का विस्तार किया है, बल्कि यह युवाओं को अपने सपनों को साकार करने का एक मंच भी बन चुका है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सहायक निदेशक सेवायोजन विभाग सहारनपुर मंडल उत्तर प्रदेश सरकार श्री अरुण कुमार भारती जी ने अपने उद्बोधन में शोभित विश्वविद्यालय का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस प्रयास से गंगोह क्षेत्र की सामाजिक और आर्थिक स्थिति में भी सकारात्मक बदलाव आएगा। इस प्रकार का कदम न केवल एक शैक्षिक सुधार रहेगा, बल्कि एक ऐसे परिवर्तन का हिस्सा बनेगा जो आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा।
कार्यक्रम के अंतिम सत्र में यूनिवर्सिटी ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट सेल अधिकारी डॉ. नवीन कुमार ने कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि पूर्व सांसद कैराना लोकसभा श्री प्रदीप चौधरी जी, सहायक निदेशक सेवायोजन विभाग सहारनपुर मंडल उत्तर प्रदेश सरकार श्री अरुण कुमार भारती जी शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह, कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह, सीनियर डायरेक्टर कॉर्पोरेट संबंध एवं मानव संसाधन शोभित विश्वविद्यालय प्रो.(डॉ.) देवेंद्र नारायण एवं अनेक कंपनियों के प्रतिनिधियों का आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया।
इस रोजगार मेले में शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के प्रत्येक सदस्य का पूर्ण सहयोग रहा।
प्रेस विज्ञप्ति देते समय तक विश्वविद्यालय परिसर में साक्षात्कार की प्रक्रिया जारी रही।