अंतरजातीय या अंतरधार्मिक विवाह करने वाले जोड़ों को सुरक्षा देगी सरकार, परेशानी पर डायल करें ये नंबर

अंतरजातीय या अंतरधार्मिक विवाह करने वाले जोड़ों को सुरक्षा देगी सरकार, परेशानी पर डायल करें ये नंबर

उत्तर प्रदेश सरकार अंतर्जातीय या अंतर्धार्मिक विवाह करने वाले युगलों को सुरक्षा मुहैया कराएगी। इस संबंध में शासन ने सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं।

गृह विभाग के सचिव भगवान स्वरूप की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि हाईकोर्ट के निर्देश के क्रम में यह आदेश जारी किया गया है। आदेश में सभी जिलों में इसके लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं।

अगर अंतर्जातीय या अंतर्धार्मिक विवाह करने वाले युगल को कोई परेशानी है तो वे जारी हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। शिकायत पर पुलिस युगल की पूरी मदद करेगी।

परेशानी पर डायल करें ये नंबर

जिला–नंबर
लखनऊ–7235004513
सीतापुर–9454417445
रायबरेली–9454417449
अयोध्या–9454402648

अमेठी–9454417412
सुल्तानपुर–05362240348
अंबेडकरनगर–9454401006
बाराबंकी–9454404877

गोंडा–9454417463
बलरामपुर–7839855001
श्रावस्ती–05250222328
बहराइच–9454417462


विडियों समाचार