डीडी उर्दू चैनल पर महकी देवबंद के शायरों की खुश्बू

देवबंद [24CN ]: डीडी उर्दू (दूरदर्शन) चैनल के कार्यक्रम कवि हाजिर है में प्रसिद्ध युवा शायर वली वकास और डा. काशिफ अख्तर शामिल हुए। कार्यक्रम में उनकी शायरी को खूब पसंद किया गया। दोनों की इस उपलब्धि पर नगर के शायरों ने हर्ष व्यक्त किया है।

मंगलवार को युवा शायर वली वकास ने बताया कि डीडी उर्दू चैनल के कार्यक्रम कवि हाजिर हैं के डायरेक्टर सैयद नज्म इकबाल रहे। जिनके बुलावे पर कार्यक्रम में शामिल होकर शायरी सुनाने का मौका मिला। कहा कि डीडी उर्दू एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पहुंचाना बड़ी बात है उससे भी बड़ी बात यह है कि इसके जरिये उर्दू को बढ़ावा दिया जा रहा है। दोनों शायरों की इस उपलब्धि पर उस्ताद शायर जुहैर अहमद, मुफ्ती उमैर, डा. शमीम देवबंदी, फैसल उस्मानी, एयाज कासमी, वली उस्मानी, मास्टर शमीम किरतपुरी, साइम उस्मानी, शिराज अहमद, डा. जाहिद कादरी, माविया खालिद, नाजिम अली आदि ने खुशी का इजहार किया है।


विडियों समाचार