भाकियू (किसान उत्थान) का प्रतिनिधि मंडल एसडीएम से मिला

  • बन्हेड़ा में रुका पैमाईश कार्य शुरु कराए जाने की मांग

देवबंद [24CN]: बन्हेड़ा खास गांव में रुकी हुए पैमाईश के कार्य को पुनः आरंभ कराए जाने को लेकर भारतीय किसान यूनियन (किसान उत्थान) का एक प्रतिनिधिमंडल एसडीएम से मिला और शीघ्र पैमाईश का कार्य शुरु कराए जाने की मांग की।

मंगलवार को संगठन के राष्ट्रीय महासचिव खुशी पुंडीर एड. के नेतृत्व में कार्यकर्ता एसडीएम दीपक कुमार से मिले। यहां उन्होंने बताया कि ग्राम बन्हेड़ा खास में चकबंदी चल रही थी जिसके चलते पैमाईश का कार्य रुक गया था। इसकी वजह से किसानों को परेशानी हो रही है। इसलिए किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए रुके हुए पैमाईश के कार्य को पुनः आरंभ कराया जाए। खुशी पुंडीर ने बताया कि एसडीएम ने उन्हें आश्वासन दिया है कि शीघ्र ही रुका हुआ कार्य पूरा कराया जाएगा। इस दौरान वरिष्ठ समाजसेवी राव परवेज जमील सहित संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे