Hema Malini का दावा, किसान किसी के इशारे पर कर रहे हैं आंदोलन, असली मुद्दे की नहीं हैं जानकारी

Hema Malini का दावा, किसान किसी के इशारे पर कर रहे हैं आंदोलन, असली मुद्दे की नहीं हैं जानकारी

नई दिल्ली : सांसद हेमा मालिनी ने किसान आंदोलन को लेकर अपनी बात रखी हैl उन्होंने कहा है कि किसानों को इस बात की भी समझ हीं है कि नए किसान बिल से उन्हें क्या दिक्कत है? हेमा ने यह भी कहा कि किसान यही नहीं जानते कि वह क्या चाहते हैं? उन्होंने यह भी कहा कि यह आंदोलन किसी के इशारे पर चल रहा हैl हेमा मालिनी मथुरा से सांसद हैंl उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार किसानों की समस्या सुनने और उसका समाधान निकालने के लिए आतुर है लेकिन वह इस विषय पर बातचीत ही नहीं करना चाहतेl

हेमा आगे कहती है, ‘किसान बैठकर बात करने के इच्छुक नहीं है और उन्हें असली मुद्दा पता ही नहीं हैl’ दरअसल किसान बिल को लेकर राजधानी दिल्ली में कुछ किसान आंदोलन कर रहे हैंl उनका मानना है कि किसान कानून के चलते वह बड़े उद्योगपतियों के आधिपत्य में आ जाएंगेl इस सप्ताह स र्वोच्च न्यायालय ने अगले आदेश तक किसान बिल को अमलीजामा पहनाने पर रोक लगा दी हैl

इसके अलावा सर्वोच्च न्यायालयने किसान यूनियन और केंद्र सरकार के बीच मामला सुलझाने के लिए एक कमेटी बना दी है। हेमा मालिनी ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘सर्वोच्च न्यायालय ने रोक लगाई हैl जरूरी था ताकि वे शांत हो जाएl जो भी बात करने आते हैं, वह बराबर मानने को ही तैयार नहीं है और उनको उनको यह भी मालूम नहीं है कि उन्हें क्या चाहिएl इस बिल में प्रॉब्लम क्या हैl वह भी समझ नहीं रखाl इसका मतलब है किसी के कहने पर यह लोग कर रहे हैं, ना कि अपने आपसे कर रहे हैंl कितना नुकसान भी कराया पूरे पंजाब में, हमारी सरकार हमेशा बोल रही है आप आइए आपको क्या चाहिए, बताइए लेकिन उनके पास कुछ मुद्दा ही नहीं हैl’

फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र ने किसानों के पक्ष में ट्वीट किया थाl उन्होंने लिखा था, ‘मैं किसान भाइयों की वेदना को देखकर दुखी हूं सरकार को कुछ जल्दी करना चाहिएl’


विडियों समाचार