पुरानी पेंशन बहाली तक जारी रहेगा शिक्षकों का आंदोलन: हेमसिंह

- सहारनपुर में संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय पर धरना देते माध्यमिक शिक्षक संघ से जुड़े शिक्षक।
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष व पूर्व एमएलसी हेमसिंह पुंडीर ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली का आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं हो जाती।
पूर्व एमएलसी हेमसिंह सिंह पुंडीर आज यहां संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय पर आयोजित उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के धरने को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली के लिए संघ लगातार आंदोलनरत है। प्रदेश उपाध्यक्ष डा. सुशील पुंडीर ने कहा कि वर्तमान में सरकार ने उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग 2023 विधेयक पारित किया है जिसमें हमारी सेवा सुरक्षा की धारा-21 को समाप्त कर दिया गया है। इससे पूरे शिक्षक समाज में भय व्याप्त है।
सरकार को इस विषय पर शिक्षकों के पक्ष में अति शीघ्र निर्णय लेना चाहिए। मंडल अध्यक्ष अनिल शर्मा ने 1 अप्रैल 2000 के बाद नियुक्त शिक्षकों एवं कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन बहाली एवं वित्तविहीन शिक्षकों के लिए समान कार्य के लिए समान वेतन की मांग की।
जिला मंत्री रवि गुप्ता ने नए शिक्षकों के समायोजन का मुद्दा उठाते हुए कहा कि यह नियम विरूद्ध है। धरने में जिलाध्यक्ष ऋषिपाल पुंडीर, सुषमा राजपूत, मनोज शर्मा, वसीम किरमानी, डा. सादाराम, राजेश्वर प्रसाद बंधु, धर्मेंद्र शर्मा, सत्यवीर सिंह, विकास गुप्ता, अमर सिंह, अंकित शर्मा, अवध विहारी वर्मा, इंदू रानी, बलबीर सिंह, उषा पुंडीर, विनीता कुशवाहा, रेणु, रेखा पांडेय, प्रीति, गुरप्रीत कौर समेत भारी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे | वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे |