रेक्टीफाइड से शराब बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, ब्रांडेड बताकर करते थे सप्लाई, 6 गिरफ्तार

रेक्टीफाइड से शराब बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, ब्रांडेड बताकर करते थे सप्लाई, 6 गिरफ्तार

मेरठ पुलिस ने रेक्टीफाइड केमिकल से शराब बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया गया है। सर्विलांस टीम और परीक्षितगढ़ पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार कर 3500 लीटर रेक्टीफाइड केमिकल (एक्सट्रा न्यूट्रल अल्कोहल) बरामद किया है।

वेस्ट यूपी के अलावा दूसरे राज्यों में भी यह गिरोह जहरीली शराब सप्लाई करता था। 2013 में हस्तिनापुर में इसी गिरोह द्वारा बनाई गई जहरीली शराब से पांच लोगों की मौत हुई थी।

पुलिस लाइन में एसएसपी अजय साहनी ने प्रेसवार्ता के दौरान घटना का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि खादर क्षेत्र में जहरीली शराब बनाकर दूसरे राज्यों में सप्लाई की जाती है।

पुलिस लाइन में एसएसपी अजय साहनी ने प्रेसवार्ता के दौरान घटना का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि खादर क्षेत्र में जहरीली शराब बनाकर दूसरे राज्यों में सप्लाई की जाती है।

सर्विलांस इंस्पेक्टर राजेंद्र त्यागी ने परीक्षितगढ़ पुलिस के साथ लगातार जांच की और गांव खानपुर बांगर के जंगल छापा मारते हुए गिरोह के छह लोगों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपी यासीन उर्फ भूरा निवासी खानपुर बांगर, अरविंद उर्फ शक्ति इकवारा, सुशील पुत्र निर्मल सिंह निवासी इकवारा, जग्गू निवासी माखनपुर, भारतभूषण निवासी अझौता रवि उर्फ रविंद्र निवासी तबियतपुर को गिरफ्तार किया है।

पुलिस का कहना है कि यह गिरोह मेरठ, बागपत, मुजफ्फरनगर और वेस्ट यूपी के अलावा दूसरे राज्यों भी अवैध शराब बेचने का काम करते हैं। यह गिरोह केमिकल में अल्कोहल मिलाकर शराब बनाते थे।

गिरोह के सदस्य मिलावटी शराब को ब्रांड के नाम पर बेचते थे। आरोपियों के पास से भारी संख्या में पुलिस ने बोतल, शीशी और रैपर बरामद किए हैं।

एसएसपी ने बताया कि बरामद रेक्टीफाइड 96 से 99 प्रतिशत अल्कोहल की मात्रा है, जबकि शराब में 32 से 36 प्रतिशत ही अल्कोहल की मात्रा होती है। शराब में होने वाला यह शुद्ध केमिकल है। जिसकी मार्केट में कीमत 20 लाख से अधिक बताई गई है।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे