गन्ना विभाग ने महिलाओं को दिए स्वरोजगार के टिप्स

गन्ना विभाग ने महिलाओं को दिए स्वरोजगार के टिप्स
  • देवबंद के गांव बास्तम में महिलाओं को स्वरोजगार के टिप्स देते ज्येष्ठ गन्ना निरीक्षक अभय कुमार ओझा।

देवबंद [24CN] : गन्ना विभाग द्वारा महिला सुदृढ़ीकरण को बास्तम गांव में वर्कशाप का आयोजन किया गया। इसमें महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के अंतर्गत स्वरोजगार प्रदान करने संबंधी जानकारी दी गई।

शुक्रवार को आयोजित हुई वर्कशाप में समूह की महिलाओं को गन्ने की सिडलिंग सिंगल बडचिप द्वारा तैयार करने की विधि के विषय में बताया गया। अधिकारियों ने बताया कि यह महिलाओं के स्वरोजगार का सबसे अच्छा माध्यम है। महिला स्वयं सहायता समूह बास्तम, साखन कलां, कुरलकी, इमलिया एवं डेहरा की महिलाओं ने वर्कशाप में प्रतिभाग किया। इस मौके पर ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक अभय कुमार ओझा, त्रिवेणी चीनी मिल के सहायक प्रबंधक गन्ना बीएस तोमर आदि मौजूद रहे।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे