हरानपुर: हाईवे पर अचानक धूं-धूंकर जल उठा दूध का टैंकर, मची अफरा-तफरी
सहारनपुर में गुरुवार को एक दूध लेकर जा रहे टैंकर में हाईवे पर पहुंचते ही अचानक आग लग गई। वहीं हाईवे पर सफर कर रहे यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। सूचना पर फायर ब्रिगेड व पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। उधर हादसे के दौरान हाईवे पर जाम लग गया। वहीं कवरेज करने गए एक पत्रकार से मारपीट का भी आरोप लगा है।
जानकारी के अनुसार गागलहेडी के कैलाशपुर के निकट शॉर्ट सर्किट से दूध के टैंकर में आग लगने से हड़कंप मच गया। हाईवे पर अचानक टैंकर में आग लग गई।