साईकिल यात्रा में विद्यार्थियों ने किए संस्कृति के दर्शन

साईकिल यात्रा में विद्यार्थियों ने किए संस्कृति के दर्शन
  • सहारनपुर के सरसावा में साइकिल यात्रा को रवाना करते विधायक प्रतिनिधि डॉ.विकेश चौधरी

सहारनपुर। मां शाकम्भरी विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने आज दूसरे दिन साइकिल यात्रा के दौरान अनेक सांस्कृतिक महत्व के स्थलों के दर्शन किए।

दूसरे दिन तिलकराम सैनी कॉलेज से यात्रा को विधायक प्रतिनिधि डॉ.विकेश चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर आगे के लिए रवाना किया। छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए डॉ.विकेश चौधरी ने कहा कि जिंदगी को जीने का एक नया अंदाज़ होना चाहिए और साइकिल यात्रा से सभी विद्यार्थियों को एक दूसरे से सीखने का एक नया अवसर मिलेगा। इस दौरान विश्वविद्यालय की ओर से विधायक प्रतिनिधि डॉ.विकेश चौधरी व तिलक राम कॉलेज के वंश पुंडीर को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। साईकिल यात्रा में विद्यार्थी सर्वप्रथम सरसावा स्थित स्वराज मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने देश पर जान न्यौछावर करने वाले स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों की जीवनियों के बारे में शिलापट‌ पर लिखे लेखों का अध्ययन किया। उसके बाद विद्यार्थी सरसावा के प्राचीन टीले पर पहुंचे। जहां यात्रा के सांस्कृतिक पथ प्रदर्शक राजीव उपाध्याय यायावर ने उन्हें सरसावा की उत्तर वैदिक कालीन पृष्ठभूमि से लेकर मुगल काल तक के इतिहास के विषय में विस्तार से बताया। इसी कड़ी में विद्यार्थियों ने वनखण्डी महादेव व नकुलेश्वर महादेव के दर्शन किए। इसके बाद सभी विद्यार्थी रणदेवा के प्यारे जी महाराज के मंदिर में गए।

जहां उन्होंने संतों की पुरातन गद्दी परंपरा के विषय में जाना। साइकिल यात्रा एक पड़ाव हरि इंस्टीट्यूट आफ कॉलेज में रहा, जिसमें बच्चों को थोड़ा संगीत में तथा व्याख्यान प्रस्तुत किया गया, जिससे कि बच्चे अपने आप को और ऊर्जावान महसूस करने लगे। विश्वविद्यालय की ओर से अध्यक्ष सुभाष चौधरी का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉक्टर रीता बोरा, प्रोफेसर चंद्रशेखर, डॉक्टर शरद चौधरी, डॉक्टर प्रवीण कादियान, सुनील कुमार, आचार्य भीम, दीवान सिंह, श्रीमती निधि सैनी, यश पुंडीर, मनीष कुमार, अनुज कुमार, वासु गर्ग आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ.संदीप गुप्ता ने किया।


विडियों समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *