‘जस्टिस वर्मा के घर नहीं मिला कोई कैश’, दिल्ली फायर विभाग के प्रमुख का चौंकानेवाला दावा

दमकल कर्मियों को आग बुझाने के दौरान कोई नकदी नहीं मिली: गर्ग
उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने में 15 मिनट लगे। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। डीएफएस प्रमुख ने बताया कि आग बुझाने के तुरंत बाद हमने पुलिस को आग की घटना की सूचना दी। इसके बाद दमकल कर्मियों की एक टीम मौके से चली गई। हमारे दमकल कर्मियों को आग बुझाने के दौरान कोई नकदी नहीं मिली।शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट कालेजियम ने वर्मा के खिलाफ शुरुआती जांच शुरू की, जिनके सरकारी आवास से कथित तौर पर आग की घटना के दौरान बड़ी मात्रा में नकदी बरामद हुई थी। इसने उन्हें इलाहाबाद उच्च न्यायालय में स्थानांतरित करने की भी मांग की।
आवास पर दिनभर लगा रहा मीडियाकर्मियों का जमावड़ा
वहीं मामला तूल पकड़ने के साथ ही न्यायाधीश यशवंत वर्मा के 30 तुगलक क्रिसेंट रोड स्थित आवास पर मीडियाकर्मियों का जमावड़ा लगा रहा, जिसको देखते हुए न्यायाधीश के आवास पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी। सुरक्षा में तैनात कर्मियों ने किसी भी मीडियाकर्मी को उनके आवास पर प्रवेश नहीं करने दिया और दिनभर आवास के प्रवेश द्वार पर हलचल रही।
सुरक्षाकर्मियों ने गेट बंद कर उन्हें बाहर ही रोका
मामले की जांच प्रक्रिया भी हो गई थी शुरू
बता दें, इससे पहले जस्टिस यशवंत वर्मा के आवास पर आग लगने के दौरान बड़ी मात्रा में कैश बरामद होने की बात कही गई थी। इस बीच यह खबर आई थी कि उनका ट्रांसफर इलाहाबाद हाईकोर्ट में कर दिया गया। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि दिल्ली हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने साक्ष्य और जानकारी इकट्ठा करने के लिए जांच शुरू कर दी है। मुख्य न्यायाधीश ने 20 मार्च 2025 को कॉलेजियम की बैठक से पहले अपनी जांच शुरू कर दी थी। वह इसकी रिपोर्ट भी सौंपनेवाले थे।