केएलजीएम इंटर कालेज के वार्षिकोत्सव में छात्र छात्राओ ने समां बांधा

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओ को पुरूष्कृत भी किया गया
नकुड 28 जनवरी इंद्रेश। नगर की प्रतिष्ठित शिक्षण संस्था केएलजीएम इंटर कालेज के वार्षिकोत्सव में विद्यालय के छात्र छात्राओ ने संमा बाध दिया। कार्यक्र मे प्रतिभावान छात्रो व एनसीसी केडेटस को पुरूष्कृत किया गया ।
इस मौके पर जिलाविद्यालय निरिक्षक द्वितीय हर्षदेव स्वामी ने कहा कि अनुशासन जीवन की सफलता की कुंजी है। छात्रो को अपने जीवन अनुशासित होना बेहद जरूरी है। अनुसाशन के बिना व्यक्ति का जीवन बिखर जाता है। अनुशासन की नीव इन्ही शिंक्षण संस्थाओ मे पडती है। समाजसेवी पियुष जैन ने विद्यालय का सर्वोच्च पुरूष्कार एनसीसी केडेट अंडर आफिसर वंश को देकर उन्हे पुरूष्कृत किया।
प्रबंध समिति के अध्यक्ष शिवचनण शर्मा व प्रबंधक सरस गोयल ने इस मौके पर कहा कि इस शिक्षण संस्था ने देश भर मे नाम कमाया है। यहंा से निकले कई छात्र देश भर मे अपनी सेवाऐ दे रहे है। केके शर्मा, व विनोद वर्मा ने छात्रो को लगन के साथ शिक्षा अर्जित करने को कहा तो प्रधानाचार्य केप्टन गौरव मिश्रा ने आगामी बोर्ड परीक्षाओ मे प्रतिभाग करने वाले छात्र छात्राओ को शुभकानाऐ दी।

इस बार विद्यालय को द्रोणाचार्य अवार्ड विद्यालय के शिक्षक शिवमकुमार वर्मा को दिया गया। साथ ही अरूण कुमार शर्मा, सहेंद्र पालसिंह सुभाष गुप्ता, संध्या सिंह ,पूनम त्यागी, पूनमसिंघल, दीपा रानी व काजल आदि शिक्षको को भी प्रबंध समिति ने सम्मानित किया । कार्यक्रम मे छात्र छात्राओ ने कई रोचक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इस मौके ग्रीनकंप्युटर के संचालक राजीव त्यागी, पूर्व प्रबंधक अतुल अग्रवाल, अशोक कुमार गुप्ता, इरफान निजामी , डा0पकंज शर्मा, पुरूषौत्तम वर्मा, पवनवर्मा, संजय गोयल अर्पित नामदेव ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओ को पुरूष्कृत किया। कार्यक्रम में 250 से अधिक छात्रो को पुरूष्कृत किया गया। कार्यक्रम में सतेंद्र सिहं, यमनमित्तल, अखिलेश द्विवेदी ,संजय कौशिक, हरेंद्रसिंह, अनुज कुमार , मंजूरानी, श्यामसिंह,