आतंकी इनपुट पर पुलिसकर्मियों की छुट्टी बंद, अधिकारियों को दिए गए कड़े निर्देश

आतंकी इनपुट पर पुलिसकर्मियों की छुट्टी बंद, अधिकारियों को दिए गए कड़े निर्देश

मेरठ में त्योहारों के मद्देनजर और आतंकी इनपुट पर पुलिसकर्मियों की छुट्टी बंद कर दी गई हैं। गुरुवार को उच्च अधिकारियों ने निर्देश दिए हैं कि अग्रिम आदेश तक छुट्टी नहीं दी जाएगी। पुलिस लाइन और अन्य थानों से जो भी पुलिसकर्मी छुट्टी पर गए हैं उन्हें मौखिक निर्देश दिए गए हैं कि वे 21 अक्तूबर तक अपने तैनाती स्थल पर आमद कराएं।

वहीं, शासन की तरफ से जारी पत्र में सभी डीएम, एसएसपी और रेलवे अधिकारियों को सुरक्षा संबंधी कड़े निर्देश दिए गए हैं। कहा गया है कि सभी सार्वजनिक स्थानों, बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों, होटलों, धर्मशालाओं की नियमित चेकिंग कराई जाए। सभी होटल और धर्मशाला संचालकों को आदेशित किया जाए कि वह हर व्यक्ति का पूरा रिकॉर्ड रखें। कोई बात संदिग्ध सामने आने पर तुरंत 100 नंबर या पुलिस को सूचित करें। इसके अलावा जिले में जहां भी झुग्गी बस्तियां हैं, वहां संदिग्ध लोगों की आवाजाही पर नजर रखी जाए।


विडियों समाचार