बुखार से 16 लोगों की मौत के बाद पीड़ितों के बीच पहुंचे मंत्री, सीएमओ को दिए सख्त निर्देश
बुखार से 16 लोगों की मौत के बाद जिले के प्रभारी मंत्री सूर्यप्रताप शाही को आखिरकार बेहड़ा संदल सिंह के ग्रामीणों की सुध आई। बुधवार को पहुंचे मंत्री ने गांव में बुखार पीड़ितों और मृतक आश्रितों के घर जाकर उनका हालचाल जाना। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को गांव का सर्वे कराकर बीमार लोगों की जांच कराने के बाद गंभीर रोगियों को जिला अस्पताल में भर्ती कर उपचार देने के निर्देश दिए। डीपीआरओ को भी लगातार गांव में सफाई अभियान चलाने के लिए निर्देशित किया गया।
बुधवार को कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही बेहड़ा संदल सिंह गांव पहुंचे। कार से उतरते ही वह सबसे पहले राजकुमार उर्फ बबली के घर पहुंचे। राजकुमार की मौत बुखार से हुई है। शाही ने उनके बेटों अमन और दुष्यंत से जानकारी ली। अमन ने अपने पिता की डेंगू की पुष्टि वाली प्राइवेट लैब की रिपोर्ट दिखाई। इस पर सीएमओ डॉ. बीएस सोढ़ी ने बताया कि यह कार्ड टेस्ट की रिपोर्ट है। इसे सही नहीं माना जा सकता है। सही रिपोर्ट एलाइजा टेस्ट से ही आती है। मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग की जांच रिपोर्ट मांगी तो मुजफ्फराबाद की प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. मीनू गोयल ने उन्हें ब्लाक के बुखार प्रभावित गांवों के चालीस लोगों की लिस्ट सौंपी। जिसमें डेंगू पॉजिटिव आया था। इनमें ज्यादातर लोग बेहड़ा संदल सिंह के थे। उन्होंने गांव में सर्वे कराकर रोगियों की जांच कर गंभीर रोगियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराने के निर्देश सीएमओ को दिए।