लाॅकडाउन के बीच थोड़ी राहत, मेरठ में अब तक 43 लोगों की सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव, एक क्लीनिकली पाॅजिटिव

देश भर में 21 दिन के लाॅकडाउन के बीच मेरठ से राहत भरी खबर है। बुधवार को कोरोनावायरस के दस संदिग्ध मरीजों की सैंपल रिपोर्ट आई है। जिसमें सभी नेगेटिव मिले हैं।

शहर में अब तक 43 संदिग्ध मरीजों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। हालांकि इनमें बागपत निवासी एक व्यक्ति की रिपोर्ट में क्लीनिकली कोरोनावायरस पाॅजिटिव पाया गया है, जबकि गुरुवार को उसकी कन्पफर्म जांच रिपोर्ट आएगी।

बुधवार को आई सैंपल रिपोर्ट में सहारनपुर के दो संदिग्ध मरीज और दो बागपत के हैं। बागपत का एक सैंपल क्लीनिकली पॉजिटिव आया है। कल आने वाली रिपोर्ट से यह स्पष्ट हो जाएगा।

दरअसल, कोरोना की जांच के लिए दो टेस्ट होते हैं पहले टेस्ट में पॉजिटिव आने पर कंफर्म टेस्ट किया जाता है। पहले यह कन्फर्म टेस्ट पुणे की लैब में किया जाता था, अब मेरठ मेडिकल की माइक्रोबायोलॉजी लैब में ही इसकी अनुमति दे दी गई है।

 

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे