……तो आगामी 25 अक्टूबर से होगा उग्र आंदोलन

……तो आगामी 25 अक्टूबर से होगा उग्र आंदोलन
  • सहारनपुर में विद्युत विभाग के अभियंताओं को जानकारी देते प्रदेश सचिव इंजी. चंद्रशेखर।

सहारनपुर। राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन के केंद्रीय महासचिव इंजी. जयप्रकाश ने कहा कि शीर्ष ऊर्जा प्रबंधन व प्रशासन से सकारात्मक वार्ता व अपेक्षित परिणाम न होने पर आगामी 24 अक्टूबर के बाद संगठन का आंदोलन उग्र किया जाएगा।

केंद्रीय महासचिव इंजी. जयप्रकाश सहारनपुर मंडल में तैनात सभी अवर अभियंताओं व प्रोन्नत अभियंताओं की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विगत सात सितम्बर से प्रारम्भ कई चरणों के आंदोलन के मध्य शीर्ष ऊर्जा प्रबंधन व संगठन प्रतिनिधियों के बीच कई चक्रों में वार्ता सम्पन्न हुई परंतु अपेक्षित परिणाम न मिलने के कारण आंदोलन जारी रहा। उन्होंने कहा कि विगत 14 अक्टूबर को भी प्रदेश के ऊर्जा मंत्री के द्वारा संगठन के प्रतिनिधियों के साथ वार्ता की गई जिसमें संगठन के प्रतिनिधियों द्वारा संगठन की मांगों के सम्बंध में शीर्ष ऊर्जा प्रबंधन के साथ विगत वर्ष में बनी स्पष्ट सहमतियों के बावजूद भी उसे लागू किए जाने के सम्बंध में ऊर्जा मंत्री को अवगत कराया गया। इस पर ऊर्जा मंत्री ने शीघ्र ही शासन-प्रशासन के साथ अपनी अध्यक्षता में वार्ता कराकर मांगों व समस्याओं का निराकरण कराने का आश्वासन दिया गया तथा संगठन से आंदोलन समाप्त करने की अपील की।

जिस पर संगठन द्वारा ऊर्जा मंत्री के आश्वासन पर आंदोलन को 24 अक्टूबर तक स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि यदि 24 अक्टूबर से पूर्व शीर्ष प्रबंधन द्वारा कोई सकारात्मक वार्ता अथवा आदेश जारी नहीं किया जाता तो संगठन का आंदोलन और उग्र होता जिसमें जेल भरो या पूर्ण कार्य बहिष्कार जैसे आंदोलन करने के लिए 25 अक्टूबर से बाध्य होंगे।

बैठक में केंद्रीय संगठन सचिव इंजी. ए. के. शर्मा, जनपद मुजफ्फरनगर अध्यक्ष इंजी. बी. बी. गुप्ता, यू. सी. वर्मा, जनपद सचिव इंजी. राजनारायण यादव, इंजी. सुधीर कुमार, इंजी. भानूप्रताप कुशवाह, इंजी. पंकज गुप्ता, क्षेत्रीय अध्यक्ष इंजी. राकेश कुमार, क्षेत्रीय सचिव इंजी. सिकंदर यादव, केंद्रीय वित्त सचिव, इंजी. चंद्रशेखर, पूर्व केंद्रीय वित्त सचिव अनुराग सक्सेना, इंजी. धर्मेंद्र सिंह, इंजी. रामदयाल, इंजी. मितेश कुमार, इंजी. संदीप कुमार, इंजी. विजयशंकर, इंजी. अजय कुमार कन्नौजिया, इंजी. कृपाशंकर पटेल आदि मौजूद रहे।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे