श्रीमद भागवत कथा सिखाती है अच्छा जीवन जीने की कला: संतोष

श्रीमद भागवत कथा सिखाती है अच्छा जीवन जीने की कला: संतोष
  • सहारनपुर में श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करते श्रद्धालु।

सहारनपुर। कथाव्यास आचार्य संतोष ने कहा कि कथा के श्रवण से ही हमारे मन में पवित्र भाव के साथ एक अच्छा जीवन जीने की कला का संचार होता है। कथाव्यास आचार्य संतोष आज यहां अनुराग विहार में चल रही श्रीमद भागवत कथा में श्रद्धालुओं को ज्ञान की अमृतवर्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि श्रीमद भागवत कथा जितनी बार भी सुनी जाए उतनी ही कम है क्योंकि श्रीमद् भागवत कथा हमें सच्चाई के रास्ते पर चलने की सीख देती है। इस दौरान भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण कर लाभ उठाया। इस दौरान राजेंद्र गुप्ता, लक्ष्मी, बबीता, कमलेश, रीना गुप्ता, अमृता सिंह, रजनी, फूलवती देवी, आशा, रेखा आदि श्रद्धालु मौजूद रहे।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे