नागल में श्रीराम ध्वज स्थापित

नागल में श्रीराम ध्वज स्थापित
  • नागल मंगलवार को श्री रामलीला भवन पर विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर श्री राम ध्वज स्थापित किया गया।

नागल [24CN] :  कोविड-19 महामारी के चलते इस बार नागल में रामलीला का मंचन नहीं हो रहा है। रामलीला समिति के अध्यक्ष हर्ष धींगड़ा नें कहा कि दशकों पुरानी रामलीला की परंपरा खंडित ना हो इसके लिए रामलीला के मंचन के स्थान पर प्रतीकात्मक रूप से भगवान श्री राम की आरती की जाएगी। अंतिम दिन बहुत छोटे स्तर पर अखंड रामायण का पाठ करने का विचार है।
श्री राम ध्वज स्थापित करने से पूर्व बढेड़ी कोली के शिव मंदिर में विधिवत रूप से पूजा अर्चना की गई तदुपरांत रामलीला समिति के सभी सदस्य श्री राम ध्वज लेकर श्री राम लीला भवन पहुंचे जहां श्रीराम के जयकारों के बीच श्री राम ध्वज स्थापित कर दिया गया, इससे पूर्व रंगकर्मी अशोक कुमार के निधन पर दो मिनट का मौन रख दुख जताया गया।
इस दौरान हर्ष धींगडा, रजनीश नोसरान, रविन्द्र कश्यप, श्रीपाल धीमान, संजय शर्मा, भूषण शर्मा, संजय चौधरी, लक्ष्मी चंद, नीटू त्यागी, अनिल शर्मा, रामकुमार कश्यप, आदि रहे।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे