बिहार के चुनावों में करीब 50 सीटों पर लड़ेगी शिवसेना, उद्धव-आदित्य ठाकरे होंगे स्टार प्रचारक

बिहार के चुनावों में करीब 50 सीटों पर लड़ेगी शिवसेना, उद्धव-आदित्य ठाकरे होंगे स्टार प्रचारक

मुंबई [24CN]।  महाराष्ट्र में शिवसेना ने बिहार विधानसभा चुनावों को लेकर कमर कस ली है। पार्टी के एक नेता के मुताबिक, शिवसेना बिहार चुनावों में करीब 50 सीटों पर लड़ेगी। महाराष्ट्र के सीएम और पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे और उनके बेटे आदित्य ठाकरे बिहार में पार्टी के स्टार प्रचारक होंगे। पिछले कई महीनों से सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में कई बार विवादों में घिरी शिवसेना अब बिहार चुनाव की तैयारी में जुट गई है।

शिवसेना के राज्यसभा सदस्य अनिल देसाई के मुताबिक, पार्टी करीब 50 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। उन्होंनें कहा कि हमने निर्वाचन क्षेत्रों में अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं।

शिवसेना के स्टार प्रचारकों की लिस्ट

बिहार चुनावों के लिए शिवसेना ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। स्टार प्रचारकों की लिस्ट में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, उनके बेटे और कैबिनेट मंत्री आदित्य ठाकरे का नाम शामिल है। इसके अलावा इस लिस्ट में शिवसेना के सांसद संजय राउत, राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी, अरविंद सावंत, अनिल देसाई, सुभाष देसाई, गुलाबराय पाटिल, राहुल शेवाले सहित अन्य नेताओं के नाम शामिल है।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे