छात्राओं के समर्थन में एसएफआई ने किया जोरदार प्रदर्शन

- सहारनपुर में प्रदर्शन के दौरान छात्र-छात्राओं को समझाती पुलिस अधिकारी।
सहारनपुर। महानगर की प्रमुख शिक्षण संस्था मुन्नालाल एंड जयनारायण खेमका गल्र्स कालेज में बीए प्रथम व द्वितीय वर्ष की अधिकांश छात्राओं को फेल किए जाने के विरोध में स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के कार्यकर्ताओं ने कालेज के मुख्य द्वार पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया तथा छात्राओं की समस्याओं का समाधान कराए जाने की मांग की।
स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष सागर गौतम व भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष सन्नी गौतम के नेतृत्व में चिलकाना रोड स्थित मुन्नालाल एंड जयनारायण कालेज के मुख्य द्वार पर एकत्र हुए तथा बीए प्रथम वर्ष व द्वितीय वर्ष की परीक्षा में अनुत्तीर्ण की गई छात्राओं के समर्थन में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुए सागर गौतम ने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत लगभग 90 प्रतिशत छात्राओं को अनुत्तीर्ण कर दिया गया है।
अनुत्तीर्ण छात्राएं अपनी समस्याओं को लेकर कालेज प्रशासन से लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन तक अपनी गुहार लगा चुकी हैं परंतु किसी भी स्तर पर उनकी समस्याओं को सुनकर उनका समाधान करने के लिए कोई तैयार नहीं हैं। उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र ही छात्राओं की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो जल्द ही सभी कालेजों के छात्र-छात्राओं को मिलकर सहारनपुर में एक बड़ा छात्र आंदोलन किया जाएगा।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शनकारी छात्र-छात्राओं को बामुश्किल समझा-बुझाकर शांत किया। प्रदर्शनकारियों में साजिया, रेशमा, राखी, स्वाति, काजल, महक, वैशाली, खुशी, सायमा, आरजू, ऋतु आदि छात्राएं शामिल रहीं।