महिला पहलवानों के समर्थन में भाकियू वर्मा ने मंडलायुक्त को सौंपा ज्ञापन

महिला पहलवानों के समर्थन में भाकियू वर्मा ने मंडलायुक्त को सौंपा ज्ञापन
  • सहारनपुर में मंडलायुक्त को ज्ञापन सौंपते भाकियू वर्मा के पदाधिकारी।

सहारनपुर। भारतीय किसान यूनियन वर्मा व पश्चिम प्रदेश मुक्ति मोर्चा के पदाधिकारी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष भगतसिंह वर्मा के नेतृत्व में दिल्ली में महिला पहलवानों के चल रहे धरने के समर्थन में मंडलायुक्त कार्यालय पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया तथा राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन मंडलायुक्त डा. लोकेश एम. को सौंपकर महिला पहलवानों को न्याय दिलाने की मांग की।

भाकियू वर्मा व पश्चिम प्रदेश मुक्ति मोर्चा के पदाधिकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष भगतसिंह वर्मा के नेतृत्व में दिल्ली रोड स्थित मंडलायुक्त कार्यालय पर एकत्र हुए तथा दिल्ली में धरना देने वाली महिला पहलवानों के समर्थन में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष भगतसिंह वर्मा ने कहा कि विगत 25 दिन से देश की शान ओलम्पिक महिला रेसलर दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दे रही हैं। उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार न्याय नहीं दिला रही है जो देश की 140 करोड़ जनता के लिए शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि जब तक महिला पहलवानों को न्याय नहीं मिलता और बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करके जेल नहीं भेजा जाता, तब तक किसानों का आंदोलन व संघर्ष जारी रहेगा।

राष्ट्रीय महामंत्री रविंद्र चौधरी ने कहा कि सरकार को खेलों को बढ़ावा देने के लिए आगे आना चाहिए और महिला पहलवानों की सभी बातें मानकर उन्हें न्याय दिलाना चाहिए अन्यथा यह आंदोलन गांव-गांव तक पहुंचे तथा भाजपा को लोकसभा चुनाव में भारी नुकसान उठाना पड़ेगा। प्रदर्शनकारियों में पं. नीरज कपिल, आसिम मलिक, मौ. जहीर तुर्की, सुरेंद्र सिंह एडवोकेट, भूपेंद्र चौधरी, मौ. वली उल्लाह आदि शामिल रहे।