गंगोह मार्ग के निर्माण में अनियमित्ता बरतने का आरोप डीएम को पत्र भेजकर जांच कराने की मांग
- साहित्य व सामाजिक संस्था नजर ने डीएम को पत्र भेजकर देवबंद-गंगोह बाइपास निर्माण को लेकर शिकायत की है। आरोप है कि सड़क का निर्माण मानकों के अनुरूप नहीं किया जा रहा है। साथ ही इसमें अनदेखी भी की जा रही है।
देवबंद: रविवार को डीएम को भेजे पत्र में संस्था अध्यक्ष नजम उस्मानी ने कहा की मोहल्ला सराय मालियान से लेकर असगरिया मदरसे तक बनने वाली सड़क का निर्माण मानक के अनुसार नहीं हो रहा है। सड़क को उखाड़ कर बनाने के बजाए पुरानी सड़क पर माल डाल दिया गया। इतना ही नहीं सड़क पर एक स्थान पर करीब एक माह से पानी की पाइप लाइन टूटी हुई थी। उसे ठीक कराए बिना ही उस ओर माल डाल दिया गया।
जिसकी वजह से कुछ समय बाद सड़क फिर से उखड़ जाएगी। कहा कि सड़क को उखाड़े बिना उस पर नई सड़क बनाने की वजह से इस मार्ग पर पड़ने वाले मोहल्लों के मकान व कई स्कूल गहराई में पहुंच गए हैं। नजम उस्मानी ने पत्र में शहर के एकमात्र इंदिरा पार्क के सौंदर्यीकरण को लेकर भी सवाल खड़े करते हुए दोनों मामलों की जांच कराने की मांग की है।