भीम आर्मी चीफ के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के खिलाफ कार्यवाही की मांग

  • नागल सोशल मीडिया पर भीम आर्मी भारत एकता मिशन के संस्थापक चन्द्रशेखर आज़ाद पर अभद्र टिप्पणी करने से नाराज कार्यकर्ताओं नें नागल थानाध्यक्ष को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाही किए जाने की मांग की

सहारनपुर [24CN]। संगठन के राष्ट्रीय महासचिव के प्रतिनिधि बुल्ला शाह व रामपुर मनिहारान विधानसभा उपाध्यक्ष राहुल खटोली नें रुड़की के ढंढेरा निवासी दुष्यंत राणा के खिलाफ थाने में दी तहरीर में बताया कि भीम आर्मी चीफ पर अभद्र टिप्पणी करना निंदनीय है। भीम आर्मी एक सामाजिक संगठन है जो समाज मे समानता स्थापित करने का काम कर रहा है, संगठन के संस्थापक बहुजन समाज की शान है और उनके सम्मान के साथ की गई अशोभनीय टिप्पणी बर्दाश्त नही की जाएगी।
थानाध्यक्ष केपी सिंह नें कहा कि मामले की जांच की जा रही है, माहौल खराब करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नही जाएगा।
इस दौरान आजाद समाज पार्टी रामपुर मनिहारान विधानसभा प्रभारी डॉ. राकेश कुमार, मेवाराम प्रधान, रोहित नोटियाल, राहुल सुहागनी, साधुराम, भूपेंद्र सिंह, नीरज गौतम व सादिक आदि रहे।