परिनिर्वाण दिवस पर किया कांशीराम का भावपूर्ण स्मरण

- सहारनपुर में बसपा के संस्थापक कांशीराम के चित्र पर पुष्प अर्पित करते बसपा पदाधिकारी।
सहारनपुर [24CN]। बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पार्टी संस्थापक व बहुजन नायक कांशीराम के महापरिनिर्वाण दिवस पर उनका भावपूर्ण स्मरण किया तथा कांशीराम के सपनों को साकार करने के लिए आगामी विधानसभा चुनाव में बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री मायावती के नेतृत्व में बहुजन समाज पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का संकल्प लिया। स्थानीय देहरादून चौक स्थित बसपा के मंडल कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष योगेश कुमार, मुख्य अतिथि एमएलसी सुरेश कश्यप, क्षेत्रीय बसपा सांसद हाजी फजलुर्रहमान, पूर्व विधायक जगपाल सिंह व वरिष्ठ बसपा नेत्री ममता चौधरी ने कांशीराम के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि सुरेश कश्यप ने कहा कि मान्यवर कांशीराम ने अपने जीवन में संघर्ष करके दबे-कुचले समाज को ऊपर उठाकर उन्हें राजनीति में हिस्सेदारी दिलवाने का काम किया। बसपा सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने कहा कि मान्यवर कांशीराम दबे-कुचले, पिछड़े व शोषित समाज के मसीहा थे जिन्होंने दलिजों के शोषण व उत्पीडऩ से निजात दिलाने के लिए बहुजन समाज को एकजुट करने का बीड़ा उठाने का काम किया तथा बहुजन समाज को उनके अधिकार व सम्मान दिलाने के लिए बहुजन समाज पार्टी की स्थापना की थी। उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी बड़ी मजबूती के साथ दलित पिछड़े व शोषित समाज की लड़ाई लडऩे का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि जब तक समाज में गैर बराबरी व असमानता को दूर नहीं किया जाएगा तब तक मान्यवर कांशीराम के सपनों को साकार नहीं किया जा सकता।
इसलिए उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी गैर बराबरी व असमानता को दूर करने का प्रयास कर रही है ताकि मान्यवर कांशीराम के सपनों को साकार किया जा सके। सहारनपुर देहात के पूर्व बसपा विधायक जगपाल सिंह ने कहा कि मान्यवर कांशीराम ने बहुजन समाज को एकजुट करने का जो बीड़ा उठाया था, उसी के चलते मेरे जैसे गरीब परिवार के बच्चों को विधानसभा तक पहुंचने में सफलता मिली। उन्होंने कहा कि कांशीराम का जो सपना था कि इस देश की मास्टर चाबी दलित के हाथ में आए। कांशीराम के जाने के बाद बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्षा सुश्री मायावती इस जिम्मेदारी को बखूबी निभा रही है तथा दिनरात इस कार्य को कर रही है। जिलाध्यक्ष योगेश कुमार ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी मान्यवर कांशीराम के सपने को पूरा करने के लिए दिनरात प्रयास कर रही है। कार्यक्रम को मुख्य सैक्टर प्रभारी नरेश गौतम, जनेश्वर प्रसाद, कुलदीप बालियान, पूर्व विधायक महीपाल माजरा, सैक्टर प्रभारी रवि सहगल, बिजेंद्र कश्यप, राजकुमार, जिला पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि माजिद अली, नवीन खटाना, सोनू सैनी, एस. आलम, राजकुमार सैनी, मौसम राव, मेहरबान मुखिया, विश्वदयाल छोटन, मुकेश प्रधान, श्यामवीर चौधरी, अजब सिंह, नरेश कुमार सहित सभी विधानसभा अध्यक्ष व जिला कमेटी के अध्यक्ष मौजूद रहे।