SC की टिप्पणी: यूपी में 2.5 साल में चौथे कार्यवाहक DGP प्रशांत कुमार, जानिए पूरी लिस्ट

SC की टिप्पणी: यूपी में 2.5 साल में चौथे कार्यवाहक DGP प्रशांत कुमार, जानिए पूरी लिस्ट

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में डीजीपी (पुलिस महानिदेशक) की नियुक्ति एक बार फिर चर्चा में है। पिछले 2.5 वर्षों में यूपी को चार कार्यवाहक डीजीपी मिल चुके हैं। वर्तमान कार्यवाहक डीजीपी प्रशांत कुमार ने 1 फरवरी को पदभार संभाला। सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सहित सात राज्यों से डीजीपी की नियमित नियुक्ति पर जवाब तलब किया है, जिससे एक बार फिर डीजीपी चयन की प्रक्रिया और इसके तकनीकी पहलुओं की समीक्षा हो रही है।

विक्रम सिंह की राय

पूर्व डीजीपी विक्रम सिंह ने इस संदर्भ में कहा कि डीजीपी नियुक्ति में संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) को नामों का पैनल भेजने में देरी के कारण राज्य सरकार कार्यवाहक डीजीपी की व्यवस्था करती है। यह कदम राज्य सरकार की अनिवार्यता हो सकती है, लेकिन इस मामले में सुप्रीम कोर्ट का निर्णय महत्वपूर्ण होगा।

डीजीपी चयन में वरिष्ठता ही नहीं, उपयुक्तता भी अहम – बृजलाल

पूर्व डीजीपी बृजलाल का कहना है कि डीजीपी चयन में केवल वरिष्ठता को ही आधार नहीं बनाया जाना चाहिए। चयन में योग्यता, अनुभव और उपयुक्तता की भी अहम भूमिका होती है। पहले यह प्रक्रिया मुख्यमंत्री स्तर पर ही तय की जाती थी, पर अब UPSC की अनिवार्यता के कारण इसमें बदलाव आया है।

सामान्य परिस्थितियों में कार्यवाहक डीजीपी नहीं – प्रकाश सिंह

पूर्व डीजीपी प्रकाश सिंह ने कहा कि सामान्य परिस्थितियों में कार्यवाहक डीजीपी की नियुक्ति नहीं होनी चाहिए। राज्य सरकार को समय रहते अधिकारियों के नाम UPSC को भेजने चाहिए ताकि डीजीपी का चयन तय प्रक्रिया से हो सके। डीजीपी चयन में वरिष्ठता के साथ ही योग्यता और अनुभव का होना बेहद महत्वपूर्ण है।

पिछले 2.5 साल में चार कार्यवाहक डीजीपी

मुकुल गोयल के डीजीपी पद से हटने के बाद प्रशांत कुमार चौथे कार्यवाहक डीजीपी बने हैं। उनके पहले डॉ. देवेंद्र सिंह चौहान, आरके विश्वकर्मा और विजय कुमार कार्यवाहक डीजीपी के रूप में सेवा दे चुके हैं।

पिछले 17 सालों में यूपी के डीजीपी की सूची

  • जीएल शर्मा (15 मार्च 2007 – 23 जून 2007)
  • विक्रम सिंह (23 जून 2007 – 23 सितंबर 2009)
  • कर्मवीर सिंह (23 सितंबर 2009 – 31 अगस्त 2011)
  • आरके तिवारी (31 अगस्त 2011 – 30 सितंबर 2011)
  • बृजलाल (1 अक्टूबर 2011 – 8 जनवरी 2012)
  • अतुल (8 जनवरी 2012 – 19 मार्च 2012)
  • एसी शर्मा (19 मार्च 2012 – 12 अप्रैल 2013)
  • देवराज नागर (12 अप्रैल 2013 – 31 दिसंबर 2013)
  • रिजवान अहमद (31 दिसंबर 2013 – 28 फरवरी 2014)
  • आनंद लाल बनर्जी (28 फरवरी 2014 – 31 दिसंबर 2014)
  • अरुण कुमार गुप्ता (1 जनवरी 2015 – 31 जनवरी 2015)
  • अरविंद कुमार जैन (31 जनवरी 2015 – 30 जून 2015)
  • जगमोहन यादव (30 जून 2015 – 31 दिसंबर 2015)
  • जावीद अहमद (1 जनवरी 2016 – 22 अप्रैल 2017)
  • सुलखान सिंह (24 अप्रैल 2017 – 31 दिसंबर 2017)
  • ओपी सिंह (23 जनवरी 2018 – 31 जनवरी 2020)
  • हितेश चंद्र अवस्थी (31 जनवरी 2020 – 30 जून 2021)
  • मुकुल गोयल (2 जुलाई 2021 – 11 मई 2022)
  • देवेंद्र सिंह चौहान (12 मई 2022 – 31 मार्च 2023)
  • आरके विश्वकर्मा (31 मार्च 2023 – 31 मई 2023)
  • विजय कुमार (31 मई 2023 – 31 जनवरी 2024)

उत्तर प्रदेश में डीजीपी की नियुक्ति को लेकर हो रही चर्चाएं इस बात पर जोर देती हैं कि राज्य को स्थायी और योग्य डीजीपी मिलने की प्रक्रिया में पारदर्शिता और समयबद्धता होनी चाहिए।


विडियों समाचार