शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में श्री नरेंद्र सेवा पखवाड़े के अंतर्गत स्कूल ऑफ एजुकेशन एवं कुंवर शेखर विजेंद्र मेडिकल कॉलेज ऑफ नेचुरोपैथी एंड योगा साइंसेज द्वारा योगा एवं प्रभात फेरी का आयोजन किया गया

शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में श्री नरेंद्र सेवा पखवाड़े के अंतर्गत स्कूल ऑफ एजुकेशन एवं कुंवर शेखर विजेंद्र मेडिकल कॉलेज ऑफ नेचुरोपैथी एंड योगा साइंसेज द्वारा योगा एवं प्रभात फेरी का आयोजन किया गया

गंगोह [24CN] : शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में दिनांक 20-09-2022 को चल रहे श्री नरेंद्र सेवा सेवा पखवाड़े के चौथे दिन स्कूल ऑफ एजुकेशन, एवं कुंवर शेखर विजेंद्र मेडिकल कॉलेज ऑफ नेचुरोपैथी एंड योगा साइंसेज द्वारा जागरूकता रैली और शांति शिशु निकेतन हाई स्कूल गांधीनगर में एक योग शिविर का आयोजन किया गया। चौथे दिन जागरूकता रैली की थीम “गुणवत्तापूर्ण शिक्षा” रही।

आज के कार्यक्रमों की शुरुआत शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो. (डॉ.) रणजीत सिंह, कुलसचिव प्रो. (डॉ.) महिपाल सिंह एवं संस्था के केयर टेकर सूफी ज़हीर अख्तर ने प्रभात फेरी को एक शुभ सन्देश देते हुए की। इस प्रभात फेरी को स्कूल ऑफ एजुकेशन के सभी शिक्षकगण, विश्वविद्यालय के छात्र एवं छात्राएँ एवं अन्य स्टाफ ने विश्वविद्यालय परिसर से लेकर कसबे के मुख्य स्थानों के साथ-साथ स्कूल एवं विश्वविद्यालय में भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के महत्त्व को समझाया। जिसमे स्कूल ऑफ एजुकेशन के विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) प्रशांत कुमार ने सभी छात्र-छात्राओं के साथ राम कृष्ण मेहता इंटर कॉलेज में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा चर्चा की। इसमें राम कृष्ण मेहता इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री रोहताश कुमार ने शोभित विश्वविद्यालय, गंगोह के विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) प्रशांत कुमार एवं समस्त शिक्षकों का इस कार्य के लिए स्वागत एवं धन्यवाद प्रेषित किया और कहा कि समाज में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए हम सदैव तत्पर प्रयासरत रहेंगे और इस कार्य के लिए किसी भी समय हम प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के लिए उपस्थित रहेंगे। तत्पश्चात प्रभात फेरी को पूरणमल राम लाल डिग्री कॉलेज के लिए प्रस्थान कराया गया। जिसमे प्राचार्य डॉ. पवन बंसल ने सभी छात्र-छात्राओं को सम्बोधित किया, जिसमे उन्होंने कहा कि वर्तमान समाज में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बहुत ही आवश्यक है। अतः इस कार्य के लिए हमें सबसे पहले पात्रता को समझना बड़ा आवश्यक है यदि एक शिक्षक सही रूप में जिम्मेदारियों का निर्वहन करे, तो वह निश्चित ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए सक्षम होता है।

इस अवसर पर स्कूल ऑफ एजुकेशन के विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) प्रशांत कुमार द्वारा की गई चर्चा में उन्होंने मेडिकल कॉलेज में छात्रों के साथ अनौपचारिक चर्चा की। जिसमे प्रो. (डॉ.) प्रशांत कुमार ने कहा कि पिछली कुछ सदियों में हमारे समाज ने जो भी प्रगति की है, उसकी वजह शिक्षा है। शिक्षा समाज का आधार होती है। यह सुधारों को जन्म देती है और नए विचारों (इनोवेशन) के लिए रास्ता करती है। समाज में गुणवत्तापूर्ण के महत्व को कम नहीं आंका जा सकता। यही वजह है कि महान शख्सियतों ने एक सभ्य समाज में इसके महत्व पर विस्तार से लिखा है।

इस अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो. (डॉ.) रणजीत सिंह, कुलसचिव प्रो. (डॉ.) महिपाल सिंह, एवं संस्था के केयर टेकर सूफी ज़हीर अख्तर ने कार्यक्रम के आयोजकों को अनेक शुभकामनाये दी। कार्यक्रम में कुंवर शेखर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर के प्राचार्य डॉ एस.के. पाठक, आदर्श विजेंद्र इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेस के डीन एंड हेड प्रो.(डॉ.) मदन लाल कौशिक, कुंवर शेखर विजेंद्र मेडिकल कॉलेज ऑफ नेचुरोपैथी एंड योगा साइंसेज के प्राचार्य डॉ. कपिल मोहन का विशेष सहयोग रहा।

इस अवसर पर स्कूल ऑफ एजुकेशन के अन्य शिक्षकगण डॉ. विनोद यादव, रामजानकी यादव, बलराम टाँक, ऑफिस असिस्टेंट अंकुर भारती उपस्थित रहे।


विडियों समाचार