सवर्ण महासंघ फाउंडेशन ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

सवर्ण महासंघ फाउंडेशन ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
  • सहारनपुर में जिलाधिकारी को ज्ञापन देने जाते सवर्ण महासंघ फाउंडेशन के पदाधिकारी।

सहारनपुर [24CN]। सवर्ण महासंघ फाउंडेशन के प्रतिनिधिमंडल ने गांव कल्लरपुर में पं. रामकुमार शर्मा को जलाकर मारने के मामले में मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपकर परिजनों को आर्थिक सहायता दिलाने के साथ ही आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग की। सवर्ण महासंघ फाउंडेशन के पदाधिकारी जिलाध्यक्ष ठा. कुलदीप सिंह पुंडीर के नेतृत्व में एकत्र होकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में बताया कि थाना नानौता क्षेत्रांतर्गत गांव कल्लरपुर निवासी पं. रामकुमार शर्मा बेहद गरीब थे जिनकी निर्मम हत्या कुछ उपद्रवियों ने गत दिनों मुंह में कपड़ा ठूंसकर जिंदा जलाकर कर दी थी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही ब्राह्मणों की हत्याएं प्रशासन व सरकार को सवालों के घेरे में खड़ा कर रही हैं। प्रतिनिधिमंडल ने पं. रामकुमार शर्मा के हत्यारों को अविलम्ब गिरफ्तार करने तथा प्रत्येक मृतक के परिजनों को 50 लाख रूपए की सरकारी सहायता, एक सदस्य को नौकरी व सुरक्षा दिलाने की मांग की। उन्होंने कहा कि यदि समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो सवर्ण संघ फाउंडेशन धरना व प्रदर्शन करने को बाध्य होगा। प्रतिनिधिमंडल में वरिष्ठ जिला महासचिव अनिल चौहान, जिला उपाध्यक्ष सुखवीर सिंह राणा, नगराध्यक्ष प्रदीप कुमार सोनी आदि मौजूद रहे।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे