भाजपा की जनविरोधी नीतियों से हर वर्ग त्रस्त: संजय

भाजपा की जनविरोधी नीतियों से हर वर्ग त्रस्त: संजय
  • विधायक ने विभिन्न क्षेत्रों में सड़कों का किया लोकार्पण

सहारनपुर [24CN]। समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व मंत्री, एवं विधायक संजय गर्ग ने कहा कि नगर का विकास कराया जाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है, जिसके लिए वह हर संभव प्रयास कर रहे है और बिना भेदभाव के महानगर में विकास कार्य कराये जा रहे है।

नगर विधायक संजय गर्ग ने आज विधायक निधि से निर्मित सड़कों का लोकार्पण किया, जिसके तहत मौहल्ला रायवाला स्थित दर्जियों वाली गली पंकज के मकान से लियाकत के मकान तक सी0सी0 सड़क व नाली निर्माण कार्य, वार्ड संख्या-51 रायवाला स्थित सलीम कपड़े वाले की दुकान से सुरूर के मकान तक सी0सी0 सड़क व नाली निर्माण कार्य, मौहल्ला रायवाला स्थित सुनारों वाली गली में मंगल सेन की दुकान से खुर्शीद के मकान तक (एक सम्बन्धित गली सहित) सी0सी0 सड़क़ व नाली निर्माण कार्य, खाताखेडी स्थित बरकत कालोनी में मौ0 आसिफ के मकान से शकील के मकान तक सी0सी0 सड़क व नाली निर्माण कार्य, चांद कालोनी में गली नं0-7 में नूर मस्जिद से डा0 सद्दाम तक सी0सी0 सड़क व नाली निर्माण कार्य, मौहल्ला आजाद कालोनी में वसीम मलिक के मकान से तौफीक खान के मकान तक सी0सी0 सड़क व नाली निर्माण कार्य, मौहल्ला धोबीवाला में काजिम के कारखाने से गुलफाम के मकान की ओर सी0सी0 सड़क व नाली निर्माण कार्य आदि कई कार्यों का लोकार्पण किया गया।

इस अवसर पर नगर विधायक संजय गर्ग ने कहा कि सहारनपुर नगर में बिना किसी धार्मिक एवं जातिगत भेद-भाव के एक समान विकास कार्य कराये जा रहे है। उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सरकार के दौरान उनके द्वारा प्रदेश के अन्दर रिकॉर्ड तोड़ विकास के कार्य कराये गये थे। उन्होंने कहा कि भाजपा की जन विरोधी नीतियों के कारण आज आम किसान व्यापारी तथा मजदूर परेशान है। बेरोजगारी चर्म सीमा पर है और किसान आत्महत्या करने को मजबूर है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार केवल खोखले वायदे करने का काम कर रही है। वर्तमान में समाजवादी पार्टी ही है, जो जनता की हितैषी है जो सभी को साथ लेकर चलने का काम करती है अन्यथा भाजपा ने तो केवल जनता को ठगने का काम किया है। जनता 2022 में भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से बेदखल कर समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने का काम करेंगी।

इस अवसर पर वरिष्ठ सपा नेता साजिद चैधरी, महानगर अध्यक्ष मौ0 आज़म शाह, महामंत्री गुलशन कपूर, कोषाध्यक्ष मुस्तकीम राणा, उपाध्यक्ष रतन यादव, विधानसभा अध्यक्ष परीक्षित वर्मा, रामशरण, रामकुमार विश्वकर्मा, हरपाल वर्मा, काशिफ अल्वी, मौ0 आसिफ, डा0 मुन्तजीर मलिक, शहजाद चैधरी पार्षद, वसीम मलिक, चांद गुड्डू, नौशाद चैधरी, रईस अहमद, जब्बार अहमद व अन्य तमाम साथी मौजूद रहे।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे