जिला पंचायत सदस्य के उपचुनाव में संगीता देवी ने मारी बाजी

सहारनपुर [24CN]। सहारनपुर जिला पंचायत के वार्ड 43 के प्रतिष्ठापूर्ण उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी संगीता देवी ने 3461 मत हासिल कर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा समर्थित वृतिक पुंडीर को 367 मतों के अंतर से पराजित कर दिया। वृतिक पुंडीर को 3094 व इमरान मसूद समर्थित आशा लता को 2801 मत प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रही।

सहारनपुर जिला पंचायत के वार्ड 43 से गत चुनाव में विजयी हुए मुकेश चौधरी नकुड़ सीट से विधायक चुने जाने के बाद जिला पंचायत सदस्य पद से त्यागपत्र दे दिया था। इस कारण विगत दिवस सम्पन्न कराए गए मतदान में मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुनाव मैदान में डटे 9 प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटियों में कैद कर दिया था। आज दिल्ली रोड स्थित गौरीशंकर इंदरपाल इंटर कालेज में कड़ी सुरक्षा के बीच कराई गई मतगणना में निर्दलीय प्रत्याशी संगीता देवी ने 3461 मत हासिल कर अपनी जीत का परचम लहरा दिया।

भाजपा समर्थित वृतिक पुंडीर 3094 मत हासिल कर दूसरे स्थान पर, जबकि पूर्व विधायक इमरान मसूद व एमएलसी शाहनवाज खान समर्थित प्रत्याशी आशा लता 2801 मत लेकर तीसरे स्थान पर रही। बसपा समर्थित सुमित कुरानी 2618 मत हासिल कर चौथे व एआईएमआईएम समर्थित मौ. बिलाल 1573 मत हासिल कर पांचवें स्थान पर रहे। क्षेत्रीय विधायक आशु मलिक समर्थित व समाजवादी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल द्वारा घोषित प्रत्याशी अवनीश कुमार को मात्र 1570 मत हासिल हुए जिस कारण वह छठें स्थान पर रहे।

इसके अलावा आसपा समर्थित सरवेश कुमार 1309 मत प्राप्त कर सातवें, पूर्व विधायक रविंद्र मोल्हू के खास सिपहसालार घनश्याम चौधरी 1227 मत लेकर आठवें स्थान पर जबकि सुधीर कुमार मात्र 645 मत हासिल कर नौवें स्थान पर रहे। इसके अलावा नानौता विकास खंड के गांव गुडम्ब में प्रधान पद के उपचुनाव में सतीश त्यागी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी नीतेश त्यागी को हराकर प्रधान पद पर कब्जा जमा लिया। जबकि सरसावा विकास खंड के गांव खेड़ा मवात के बीडीसी उपचुनाव में भाजपा समर्थित श्रीमती राज चौधरी ने जीत हासिल की।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे