सहारनपुर: 50 से अधिक बदमाशों की हिस्ट्रीशीट खोली, गैंगस्टर, गुंडा एक्ट जैसे मामलों में तेजी से कार्रवाई का दावा
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में गैंगस्टर, गुंडा एक्ट सहित अन्य बड़े अपराधों में शामिल बदमाशों की हिस्ट्रीशीट खोलकर उन पर कार्रवाई जारी है। पिछले दो माह से जिले की पुलिस टीमों ने जनपद और थानों के टॉप टेन बदमाशों को चिह्नित कर उन्हें पकड़ने का काम शुरू किया है।
अब तक 50 से अधिक बदमाशों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है। 15 से अधिक आरोपियों को जिला बदर किया गया है। इसके अलावा कुछ आरोपियों के फरार रहने पर उनकी कुर्की कराई गई है।
बुधवार को एसएसपी डॉ. एस चनप्पा ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अवैध शराब, अवैध खनन, भूमाफिया, गुंडा एक्ट, गैंगस्टर सहित अन्य बड़े अपराधों में लंबे समय से गिरफ्त से दूर या वांछित चल रहे अपराधियों पर कड़ी नजर है। इसी कार्रवाई के चलते चिलकाना सहित कुछ अन्य थानों में कुछ आरोपियों ने आत्मसमर्पण भी किया है।
उन्होंने बताया कि अदालत में भी ऐसे आरोपियों के खिलाफ मजबूत पैरवी के प्रयास किए जा रहे हैं। सभी थाना प्रभारियों को इसके लिए ठोस तथ्यों के साथ विवेचना करके चार्जशीट दाखिल करने का निर्देश दिया गया है।