सहारनपुर: बिजली गिरने से एक बच्चे की मौत, लाखों रुपये का नुकसान, गांव में मची अफरा-तफरी

उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जनपद के लबकरी गांव में बृहस्पतिवार रात को तेज हवाओं और बादलों की गरज के बीच बिजली गिरने से एक बच्चे की मौत हो गई। इससे गांव में अफरा-तफरी मच गई।

देवबंद क्षेत्र के लबकरी गांव में बृहस्पतिवार देर रात बिजली गिरने से 11 साल का बच्चा बुरी झुलस गया। परिजन उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल लेकर जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। नगर के मोहल्ला पठानपुरा के लाम इलाके में भी बिजली गिरने से अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान करीब एक दर्जन से अधिक मकानों में लाखों रुपये के विधुत उपकरण फूंक गए। कई महिलाओं को करंट के झटके भी लगे।

दरअसल, तारों पर बिजली गिरने से दर्जनभर मकानों में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। बताया गया कि शकील, राशिद और आरिफ का इंवर्टर फूंक गया और तेज आवाज के साथ बैटरे फट गए, सलीम का टीवी, फ्रिज फूंकने के साथ ही चार्जिंग पर लगा मोबाइल फट गया। लईक के मकान की पूरी बिजली फिटिंग जलकर उखड़ गई, शददन की वाशिंग मशीन फूंक गई। जबकि तसर्रुफ के मकान में बल्ब आदि फट गए।

इसके अलावा घरों में काम कर रही रिहाना सहित कई महिलाओं को करंट के झटके भी लगे। गनीमत रही के इसमें कोई जान का नुकसान नहीं हुआ है। तहसीलदार कमलेश कुमार का कहना है कि राजस्व लेखपाल के द्वारा प्रभावित घरों की सूची बनवाई जाएगी।


विडियों समाचार