प्रधानमंत्री आवास योजना: अवैध वसूली के मामले में अभियंता सहित तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
प्रधानमंत्री आवास योजना में अवैध वसूली के मामले में देवबंद नगर पालिका के अभियंता सहित तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम ने अवैध वसूली संबंधित शिकायतों की जांच की थी, जांच में पुष्टि होने के बाद यह रिपोर्ट दर्ज की गई।
जिलाधिकारी सहारनपुर को देवबंद से लगातार प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से अवैध तरीके से धन वसूलने की शिकायतें मिल रही थी। जिलाधिकारी ने अगस्त माह में एसडीएम देवबंद को जांच करने के निर्देश दिए थे। एसडीएम देवबंद ने इनकी जांच की और जांच में शिकायतें सही पाई गईं। एसडीएम ने अपनी जांच आख्या जिलाधिकारी और अपर जिलाधिकारी प्रशासन को भेजी थी। जांच में पालिका के अभियंता अमित सैनी, क्लर्क शिबली और नाजिम पर अवैध वसूली के आरोप सही पाए गए और इनके खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति की गई थी।
एसडीएम के निर्देश पर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी विनोद कुमार ने पालिका के इंजीनियर अमित सैनी, क्लर्क शिबली व नाजिम क्लर्क के खिलाफ धारा 420, 406, 407, 408 के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। अभी जांच जारी है