रामपुर मनिहारान: पुलिस ने दो शातिर गौकश दबोचे, गौवंश व कटान के उपकरण बरामद

रामपुर मनिहारान: पुलिस ने दो शातिर गौकश दबोचे, गौवंश व कटान के उपकरण बरामद
सहारनपुर में रामपुर मनिहारान पुलिस द्वारा दबोचे गये शातिर गौकश

सहारनपुर। कोतवाली रामपुर मनिहारान पुलिस ने गौकशी की घटना को अंजाम देने वाले दो शातिर गौकशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो जिन्दा गाय, गौकशी के उपकरण, अवैध असलाह व एक छोटा हाथी वाहन बरामद कर आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।

थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी संतोष कुमार त्यागी व उपनिरीक्षक राधेश्याम यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चैकिंग के दौरान मौ. इकराम के पीछे अंजुम पीर के बाग के पास से दो शातिर गौकशो अरशद पुत्र बसीर निवासी औदरी थाना झिंझाना जनपद शामली व शाहरुख पुत्र सबदर निवासी राना माजरा थाना सनौली जनपद पानीपत हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया।

श्री त्यागी ने बताया कि पुलिस ने दबोचे गये गौकशों के कब्जे से दो जिन्दा गाय, अवैध असलाह, एक छोटा हाथी वाहन व गौकशी के उपकरण बरामद कर लिये तथा दोनों आरोपियो के खिलाफ धारा 3/5/8 गौवध अधिनियम व 3/11 पशु क्रूरता अधिनियम व 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला पंजीकृत किया।

पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह आवारा घूमते पशुओं को पकड़कर जंगल में सुनसान जगह देखकर गौकशी की घटना को अंजाम देते है और इस छोटे हाथी वाहन में मांस व जानवरो को लादकर लाने ले जाने के लिए इस्तेमाल करते है। गत् रात्रि को भी दो पशुओं को पकड़कर कटान के इरादे से छोटे हाथी पर लादकर लाये थे और जंगल में सुनसान जगह देखकर कटान करने के लिए घूम रहे थे कि तभी पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस ने दबोचे गये दोनों आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।

 


विडियों समाचार