राजनाथ सिंह ने वायुसेना को किया सतर्क, कहा- किसी भी स्थिति के मुकाबले के लिए रहो तैयार

राजनाथ सिंह ने वायुसेना को किया सतर्क, कहा- किसी भी स्थिति के मुकाबले के लिए रहो तैयार

नई दिल्ली : पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के बीच चल रहे तनाव के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को दिल्ली में दिल्ली में एयर फोर्स कमांडरों के साथ बैठक की। इस दौरान रक्षा मंत्री ने वायुसेना से तैयार रहने का आगाह किया।

PunjabKesari

सूत्रों के मुताबिक रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने लद्दाख में वायु सेना की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि हमें सतर्क रहने की जरूरत है। अगर भारत-चीन के बीच युद्ध की स्थिति बनती है तो वायुसेना को शार्ट नोटिस पर ही सभी तैयारी कर लेनी है।

PunjabKesari

रक्षा मंत्री ने खुद ट्वीट कर बताया कि आज एयर फोर्स कमांडर्स कॉन्फ्रेंस के उद्घाटन सत्र को संबोधित किया। कुछ सबसे चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में इंडियन एयर फोर्स की भूमिका का पूरा देश सम्मान करता है। कोविड-19 महामारी के खिलाफ देश की लड़ाई में उनका योगदान तारीफ के लायक है।

PunjabKesari

बता दें कि गलवान के बाद वायुसेना के कमांडर्स की ये पहली बड़ी बैठक है। 22 जुलाई से 24 जुलाई तक 3 दिनों तक चलने वाले इस कॉन्फ्रेंस में एलएसी पर चीन के साथ चल रहे तनाव, एयर फोर्स की तैयारियों और तैनातियों को लेकर चर्चा होगी।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे