नौकरी के बदले जमीन मामले में राबड़ी देवी से आज पूछताछ, ईडी ऑफिस पहुंची पूर्व मुख्यमंत्री

नौकरी के बदले जमीन मामले में राबड़ी देवी से आज पूछताछ, ईडी ऑफिस पहुंची पूर्व मुख्यमंत्री
  • नौकरी के बदले जमीन मामले में लालू परिवार को राहत मिलती नहीं दिख रही है। सीबीआई ने लालू परिवार से संपत्ति का ब्यौरा मांगा था। वहीं अब ईडी ने गुरुवार को राबड़ी देवी को पूछताछ के लिए बुलाया है।

पटना। नौकरी के बदले जमीन मामले में लालू यादव परिवार की मुश्किलें खत्म होती नहीं दिख रही हैं। अब इस मामले में ईडी ने बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को पूछताछ के लिए बुलाया है।

राबड़ी देवी गुरुवार को करीब 11.30 बजे ईडी ऑफिस पहुंची। इस मामले में ईडी उनसे पूछताछ करेगी। बता दें कि इससे पहले इस मामले की जांच के क्रम में सीबीआइ ने लालू परिवार के सभी सदस्यों के नाम से खरीदी गई संपत्ति का ब्योरा मांगा है। जिसमें लालू परिवार को  2004 से 2009 तक का संपत्ति ब्यौरा देना होगा। इसमें उनके बेटी और दामाद भी शामिल हैं।

बता दें कि साल 2004 से 2009 तक तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद, राबड़ी देवी, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद, मंत्री तेजप्रताप एवं मीसा भारती समेत लालू की सभी सात बेटियों के नाम से खरीदी, गिफ्ट की गई या लीज पर दी गई अचल संपत्ति का विवरण मांगा गया है।