नकुड विधानसभा क्षेत्र की इन सडको का निर्माण करेगा लोकनिर्माण विभाग: मुकेश चौधरी

नकुड विधानसभा क्षेत्र की इन सडको का निर्माण करेगा लोकनिर्माण विभाग: मुकेश चौधरी
बदहाल सडक का दृश्य

नकुड (इंद्रेश त्यागी)। नकुड विधानसभा क्षेत्र में गन्नाविभाग की 15 सडको को लोकनिर्माण विभाग बनायेगा। इन खस्ता हाल सडको का पुनःनिर्माण होने से दर्जनों गांवों को फायदा होगा।

विधायक मुकेश चौधरी ने बताया कि नकुड अंबेहेटा मार्ग से जैनपुर गावं तक व रेतगढ मार्ग से माजरी, अंबेहेटा रोड से आसराखेडी, इसी रोड से नल्हेडा गांव तक, नसुल्लागढ से फतेहपुर तक सहित 15 रास्तों को लोकनिर्माण विभाग को देने का प्रस्ताव सरकार को भेजा गया था। लोकनिर्माण विभाग के केबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद व राज्यमंत्री कुंवर ब्रजेश सिंह के प्रयास से लोकनिर्मार्ण विभाग ने इन सडको का पुर्ननिर्माण करने की हामी भर दी है। अभी तक ये सडके गन्ना विभाग के अधीन थी।

विधायक ने बताया कि ये सभी सडकें खस्ता हाल थीं जिससे ग्रामीणो को परेशानी का सामना करना पडता था। अब लोकनिर्माण विभाग के अधीन आने के बाद इन सडको पर गुणवत्ताूपर्ण ढंग से काम हो सकेगा। जिससे ग्रामीणों को लाभ मिलेगा।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे