विकासपरक येाजनाओं का सही क्रियान्वयन करना ही प्राथमिकता: सुनील शर्मा
अंतिम पाएदान पर खड़े पात्र व्यक्ति को मिले योजनाओं का लाभ: जनपद प्रभारी मंत्री
सहारनपुर। जनपद प्रभारी व प्रदेश सरकार के इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री सुनील शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार की योजनाओं को ठीक ढंग से लागू कराकर विकास कराना ही उनकी पहली प्राथमिकता है।
जनपद प्रभारी एवं प्रदेश के इलेक्ट्रानिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री शर्मा आज कलक्ट्रेट सभागार में पत्रकारों के साथ वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का सही से क्रियान्वयन कराकर जनपद का विकास कराना ही उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने कहा कि जनपद में स्वच्छता एवं विकास पर अधिक ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि विकासपरक योजनाओं का लाभ आखिरी पाएदान पर खड़े पात्र व्यक्ति को अवश्य मिलना चाहिए।
उन्होंने कहा कि अधिकारी योगी सरकार द्वारा लागू की योजनाओं से लोगों को अवगत कराएं और हरेक पात्र व्यक्ति को बिना किसी देरी के उन योजनाओं का लाभ दिलाएं। भ्रष्टाचार के बारे में पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि जीरो टोलरेंस की नीति अपनाई जाएगी। फिर पत्रकार ने सवाल किया कि सीएमओ ऑफिस में 90 भर्तियां हुई हैं, किस प्रोटोकॉल के आधार पर हुई हैं, इस सवाल का जवाब मंत्री ने दे पाए। पत्रकार द्वारा पूछने पर कि गंगोह विधानसभा क्षेत्र में एक करोड़ रूपया पर्यटन विभाग ने एक सरोवर के नाम के लिए जारी किया था, जो अन्य मदों में खर्च किया जा रहा है, उसे पर मंत्री ने जिलाधिकारी से पूछा तो जिला अधिकारी ने यह कहा कि वह पैसा सही जगह पर इस्तेमाल हो रहा है और वह एक ही मंदिर है, मंदिर के अंदर ही सरोवर है और पैसा मंदिर की चारदीवारी और उसके बाउंड्री पर किया जा रहा है। जबकि पत्रकार का कहना था कि पैसा गलत जगह पर लग रहा है।
समीक्षा बैठक के बारे में मंत्री से पूछने पर उन्होंने बताया कि सभी अधिकारियों से मेरी बैठक हुई है और सभी सहारनपुर में मुख्यमंत्री योगी और प्रधानमंत्री मोदी सरकारों द्वारा लागू की गई योजनाओं को लेकर चल रहे हैं। जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि हम जम्मू-कश्मीर विधानसभा की सभी सीटों पर जीत रहे हैं और ऐसे ही उपचुनाव के बारे में पूछने पर बताया कि हम 10 के 10 उपचुनाव भी जीतेंगे।
हरियाणा चुनाव के बारे में जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हरियाणा में भी हम सरकार बनाएंगे। वार्ता के दौरान नगर विधायक राजीव गुम्बर, विधायक मुकेश चैधरी, विधायक देवेंद्र निम, महापौर डा. अजय कुमार सिंह, जिलाधिकारी डा. मनीष बंसल मौजूद रहे।