पुलिस ने दो आरोपी भेजे जेल
- सहारनपुर में बेहट पुलिस द्वारा दबोचा गया आरोपी।
सहारनपुर। जनपद पुलिस ने विभिन्न अपराधों में संलिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार बेहट कोतवाली पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक योगेश शर्मा व उपनिरीक्षक हरिओम सिंह के नेतृत्व में अपराधियों की गिरफ्तारी पर चलाए जा रहे अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर पुलस्तिया होटल से पहले सरकारी नर्सरी के पास से एक वांछित आरोपी अजय कुमार उर्फ मोंटी पुत्र सुशील निवासी फतेहपुर ढोला थाना गंगोह को दबोच लिया। जबकि थाना बडग़ांव पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक संजीव शर्मा व उपनिरीक्षक शिवकुमार के नेतृत्व में एक वारंटी आरोपी सचिन कुमार पुत्र रामभूल निवासी बडूली माजरा थाना बडग़ांव को दबोच लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।